आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाएंगे ये टिप्स || CG Gyan

    0
    1

     एग्जाम की तैयारी चाहे स्कूल की सिलेबस के मुताबिक करें या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करें, दोनो ही स्थिति में यह जानना आवश्यक है कि आप विषय को कितना समझ पा रहे हैं। और कितना उसे याद रख पा रहे हैं। तैयारी के नतीजे बेहतर होनी चाहिए, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जो आपकी तैयारी को को आसान व असरदार बनाती है।

    हर चैप्टर का मेमोरी मैप बनाएं

    आपने हर एक अध्याय की तैयारी कितनी अच्छी से की है, इसे पता लगाने के लिए मेमोरी मैप बनाना जरूरी है। जिस चैप्टर की तैयारी की है, उस चैप्टर से जुड़ी हुई सवालों को हल करने की कोशिश करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि तैयारी किस दिशा में जा रही है और कितने इंप्रूवमेंट की आवश्यकता है। यह प्रोसेस आपके लिए मेमोरी मैप की तरह काम आयेगी।

    डेली ट्रैकिंग जरूरी है

    आप जितनी भी अपनी चैप्टर की स्टडी कर रहे हैं, उसे आप कितना याद और समझ रहे हैं। इसे ट्रैक करना आवश्यक है। हर दिन 30 मिनट का समय निकाले और अपने आप को जांचने की कोशिश करें कि आपने बीते हुए 48 घंटों में क्या सीखा। इसे पॉइंट्स के रूप में लिखें। हफ्ते में सात दिन ऐसा करेंगे तो आपकी लर्निंग पावर भी बढ़ेगी और स्ट्रेस से भी राहत मिलेगी।

    फार्मूले का चार्ट बनाएं

    ऐसे विषय जिनमें फार्मूले का उपयोग ज्यादा होता है जैसे गणित, उनकी तैयारी के लिए फार्मूले चार्ट का उपयोग करें। चार्ट पर फार्मूले लिखें और उसे ऐसी जगह रखें, जहां आपकी नजर पड़ती रहे। इससे उन फार्मूलों को याद करना आसान होगा और इनके लिए अलग से समय नहीं निकलना पड़ेगा।

    गैजेट्स और सोशल मीडिया से दूरी

    प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र – छात्राओं को गैजेट्स अथवा सोशल मीडिया पर एक घंटे से ज्यादा समय नहीं बिताना चाहिए। उम्र कोई भी हो सोशल मीडिया पर दिखने वाली तस्वीरों का इंसान दिमाग पर लंबे समय तक प्रभाव रहता है। अतः इनसे तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दूरी बनाकर रखना चाहिए।

    दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी। इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here