ओमीक्रोन वैरिएंट को हल्के में न ले, केंद्र सरकार ने दी चेतावनी

    0
    0

     देश के 12 राज्यों तक पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन, अब तक 113 संक्रमित मिले

    ओमीक्रोन को हल्के में ना लें

    सरकार ने कोरोना के नए ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रति लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इसे हल्के में नहीं लें। इससे संक्रमित होने वालों में भले ही लक्षण नजर आ रहे हैं, पर यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सरकार ने इसके लिए अफ्रीका और यूरोप के साथ ही ब्रिटेन जैसे देशों का उदाहरण दिया है। जहां कोरोना ने नए मामले रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। देश में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के अब तक 113 मामले आ चुके हैं।

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने ओमीक्रोन को लेकर चेतावनी देते हुए बताया है कि मामले तेजी से बढ़ने की स्थिति में स्वास्थ्य ढांचे पर बोझ बढ़ना स्वाभाविक है। उन्होंने देश के 24 जिलों में 5% से अधिक संक्रमण दर पर चिंता जताते हुए टेस्टिंग बढ़ाकर उसे जल्द से जल्द 5% के नीचे लाने पर जोर दिया। वहीं ओमीक्रोन के खतरे के प्रति आगाह करते हुए नीति आयोग के सदस्य व कोरोना टीकाकरण टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पाल ने लोगों को कोरोना उचित व्यवहार का कड़ाई से पालन करने की अपील की। 

    विदेश में ओमीक्रोन के बढ़ने लगे मामले

    डॉ. पाल ने बताया कि एक सप्ताह में अफ्रीका और यूरोप में स्थिति बदतर हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण प्रतिदिन 24,785 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जिनमें 98% ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले मिल रहे हैं।

    भारत में 14 लाख तक केस आ सकते हैं

    डॉ. पाल ने कहा कि ब्रिटेन के केस की तुलना में भारत से की जाए तो 88 हजार के मुकाबले भारत में 14 लाख केस प्रतिदिन से अधिक हो सकता है।

    छत्तीसगढ़ में घटे सक्रिय केस

    छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना के नए ओमीक्रोन वैरिएंट का खतरा नहीं है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 25 हजार 29 सैंपलों की जांच की गई है। जिसमें 20 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें धमतरी में 1, मुंगेली में 1, बलौदाबाजार में 2, रायगढ़ में 2, रायपुर में 3, सूरजपुर में 3, दुर्ग में 4 और बिलासपुर में 4 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। 

    मास्क जरूर लगाएं ।। दो गज दूरी बनाए रखें।। हाथ को साबुन से हमेशा धोते रहें।। कोरोना से सबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here