गजट नोटिफिकेशन किया जारी
केंद्र ने यह नोटिफिकेशन 6 मार्च को जारी किया था। इसके मुताबिक, कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए अग्निवीरों के पहले बैच के कैंडिडेट्स को अपर एज लिमिट में 5 साल की छूट मिलेगी। जबकि इसके बाद के सभी बैचों के कैंडिडेट्स को अपर एज लिमिट में 3 साल की छूट दी जाएगी।
रैली में भीड़ कम करने के लिए आर्मी ने लिया ये फैसला
इससे पहले इंडियन आर्मी ने अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में
![]() |
retired-firemen-will-get-10-reservation-in-bsf-relaxation-in-physical-efficiency-test |
बदलाव किया था। कैंडिडेट्स को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स रैली में शामिल होंगे। भर्ती का लास्ट स्टेप मेडिकल टेस्ट होगा। इस भर्ती रैली में भीड़ कम करने के लिए आर्मी ने यह फैसला किया है।
अभी तक भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले रैली का आयोजन होता था। उसके बाद रैली से चुने गए कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होता था। फिर वह परीक्षा होती थी। वहीं, इस बदलाव के बाद से कैंडिडेट्स को दूसरी परीक्षा की भी तैयारी करने का वक्त मिलेगा।