गंगरेल में मड़ई की तैयारियां शुरू, झूले लगकर तैयार

    0
    1

     गंगरेल में 12 नवंबर को मड़ई का आयोजन, गंगरेल मड़ई की तैयारी शुरू

    गंगरेल मड़ई की तैयारीयां शुरू


    दीपावली त्योहार के ठीक बाद आयोजित होने वाले गंगरेल में  मां अंगारमोती मड़ई को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। करीब 15 दिन पहले से ही मेला स्थल में तरह – तरह के झूले लग गए हैं, वहीं होटलों समेत अन्य दुकानों के लिए लोग जगह सुरक्षित करने में जुट गए हैं। हर साल दीपावली त्योहार के ठीक बाद आने वाले शुक्रवार को गंगरेल में स्थित आदिशक्ति मां अंगारमोती मंदिर में मड़ई मेला का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें आस पास के लोग देवी – देवताओं के साथ बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं। 

    ऐसी मान्यता है कि मां अंगारमोती निःसंतान दंपत्तियों को संतान का सुख प्रदान करती है। खासतौर पर यहां की मड़ई के दिन निःसंतान महिलाओं को विशेष प्रसादी वितरण किया जाता है। संतान की प्राप्ति के लिए महिलाएं कतार में जमीन पर लेटकर माता से प्रार्थना करती है, जिनके ऊपर से बैगा देवी – देवताओं को साथ लेकर गुजरते है और मां अंगारमोती से निःसंतानो को प्राप्ति और अपने क्षेत्र की सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। यही वजह है कि मड़ई के अवसर पर काफी दूरदराज से लोग मां अंगारमोती के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। 

    इस साल दिवाली में लक्ष्मी पूजा के ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को गोवर्धन पूजा पड़ रहा है ऐसे में मड़ई के आयोजन को एक सप्ताह बाद 12 नवम्बर को किया गया है। इस साल कोरोना संक्रमण दर में काफी कमी आई है, इसलिए मड़ई में बहुत भीड़ जुटने का अनुमान है। यही वजह है कि 15 दिन पहले से ही मड़ई को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। कई तरह के झूले परिसर में लग गए हैं और वही होटल, मनिहारी समेत कई अन्य दुकाने वाले लोग चुने से मार्किंग कर जगह सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं। मंदिर ट्रस्ट ने भी मड़ई को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here