छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE 10th ,12th result 2022)“ CGBSE ” कक्षा “ 10वी,12वीं ” 2021-22 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ! छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 14.05.2022 को दोपहर 12.00 बजे मंडल के सभागृह में माननीय मंत्री, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा घोषित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर जारी किया जायेगा ।👇कक्षा 10 वी, 12वी का रिजल्ट किस प्रकार से निकाले नीचे दिया गया है👇
Board Name — | Chhattisgarh Board of Secondary Education ( CGBSE ) |
Exam Name — | 10th,12th Board Exam [CGBSE] |
State Name — | Chhattisgarh |
Result Date — | 14/05/2022 |
Result Mode — | Online Result Available |
Result Check Link — | 10th Board Result Check👈👈 |
Result Check Link — | 12th Board Result Check 👈👈 |
छत्तीसगढ़ बोर्ड के करीब 8 लाख विद्यार्थियों को परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। मार्कशीट में विषयों के अनुसार मार्क्स, ग्रेड, पर्सनल डिटेल और अन्य जानकारियां उपलब्ध होंगी। छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्ट दी है जिसकी मदद से छात्र रिजल्ट (Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2022) देख पाएंगे।
आइए पहले देखते हैं वेबसाइट की लिस्ट और वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का तरीका।
CGBSE 10th, 12th Result 2022 ये है वेबसाइट्स की लिस्ट
1- cgbse.nic.in
2- cg.nic.in
CGBSE 10th, 12th Result 2022 ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें।
![]() |
cgbse-10th-12th-result-kaise-check-kare-2022-hindi |
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के 10th And 12th Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज करें।
![]() |
cgbse-10th-12th-result-kaise-check-kare-2022-hindi |
![]() |
cgbse-10th-12th-result-kaise-check-kare-2022-hindi |
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
Chhattisgarh Board Result 2022: Show हो जायेगा जिसे आप प्रिंट पर क्लिक कर डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं |
CGBSE 12th Result: पिछले 3 साल का रिजल्ट
2021 में 12वीं का रिजल्ट 97.43 प्रतिशत था.
2020 में 12वीं क्लास का रिजल्ट 78.59 प्रतिशत था.
2019 में 12वीं क्लास का रिजल्ट 78.43 प्रतिशत था.
विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड फ्री..जानिए कैसे मिलेगा
दोस्तों अगर अब छत्तीसगढ़ बोर्ड क्लास के स्टूडेंट हैं तो हम आपको बता दें अगर आप किसी भी क्लास में टॉप किए हैं दर्शनीय बारे में तो आपके लिए CG सरकार एक बहुत बड़ी तोहफा लेकर आई है जिसके तहत टॉप किए गए विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड फ्री में दिया जाएगा यानी आपको हेलीकॉप्टर में बैठा कर घुमाया जाएगा यह सुविधा केवल होनहार विद्यार्थियों के लिए है जो कि इस साल कक्षा 10वीं या 12वीं में टॉप के होंगे l CG Board 10th 12th Result 2022 Live Updates:
मुख्यमंत्री बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान और जिले में प्रथम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों।