दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन! पाबंदी घटते ही बढ़ी संक्रमण दर

    0
    2

    • दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले
    • संक्रमण दर में भी हुआ इजाफा
    • कोरोना के XE वेरिएंट की हो रही चर्चा

    दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की दर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में यहां Covid-19 के 126 नए केस दर्ज किए गए हैं. संक्रमण दर में चार अप्रैल से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. 

    shocking-covid-19-situation-in-delhi-coronavirus-positive-rate-goes-high-xe-variant-is-too-challenging
    shocking-covid-19-situation-in-delhi-coronavirus-positive-rate-goes-high-xe-variant-is-too-challenging


    पाबंदी खत्म हुई तो बढ़े मामले

    बता दें कि कोरोना के घटते मामलों की वजह से पिछले दिनों डीडीएमए की बैठक में मास्क नहीं लगाने पर लगने वाला चालान भी खत्म कर दिया गया था. इस बीच संक्रमण दर 1.12 फीसदी रिकॉर्ड हुई है. दिल्ली में मंगलवार को 112 नए केस सामने आए, जबकि इसी दौरान 92 मरीज ठीक भी हुए. 

    दिल्ली का कोरोना बुलेटिन

    दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 488 है. वहीं संक्रमण दर एक फीसदी से ऊपर यानी 1.05 फीसदी पहुंच गई है. होली से पहले दिल्ली में संक्रमण दर एक प्रतिशत से ऊपर थी और होली के बाद यह गिरकर 0.87 प्रतिशत के करीब पहुंच गई थी. ऐसे में एक बार फिर संक्रमण की दर ऊपर चढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ सकती है.

    दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हुई थी. इसी दौरान 95 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. राजधानी में संक्रमण की दर 1.34 फीसदी दर्ज की गई थी. इससे पहले, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 85 नए केस मिले थे और संक्रमण की दर 0.86 फीसदी थी. 

    नए वेरिएंट XE की चर्चा

    इस बीच देश में कोरोना के नए वेरिएंट XE की चर्चा जोर पकड़ रही है. नया वेरिएंट ओमिक्रान से 10 गुना घातक है. इस बीच मुंबई में जिस महिला के XE वेरिएंट से संक्रमित होने का दावा किया गया था उसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खारिज कर दिया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here