पति ने पत्नी को तालाब में डुबोकर मार डाला

    0
    1

     चरित्र संदेह बना हत्या का कारण

    पति ने पत्नी को तालाब में डुबोकर मार डाला

    चरित्र संदेह के चलते पति ने अपने पत्नि को तालाब में डुबोकर उसको मारकर फेंक दिया। पत्नि को मारने के बाद आरोपी पति रुद्री थाना पहुंचकर अपनी सारी करतूत की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

    मिली जानकारी अनुसार रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्रा नवागांव निवासी गौरी नेताम 25 वर्ष 5-6 साल पहले शादी होकर मायके से ससुराल बेंद्र नवागांव आई थी। पति प्रवीण नेताम पिता किसुन 29 वर्ष राजमिस्त्री का कार्य करता था। उनकी दो बेटी तोमेश्वरी नेताम 4 वर्ष और वेनिका नेताम 3 वर्ष है। दंपत्ति के साथ घर में सास बिसनी बाई, ससुर किशुन नेताम व देवर गोपी नेताम रहते हैं। पति हमेशा गौरी के चरित्र पर संदेह करता था जिसके चलते पति – पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। बीते सितंबर महीना में भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। 

    गुरुवार की सुबह गौरी बाई नहाने के लिए गांव के पास स्थित छोटा खदान के पास तालाब में नहाने गई थी। इन दिनों ग्रामीण खेती में व्यस्त हो जाने के कारण यह तालाब अक्सर सुनसान रहता है। महिला तालाब में जाकर नहा रही थी, इसी बीच शंकालु पति अपनी पत्नी प्रवीण का पीछा करते तालाब तक पहुंच गया। महिला के तालाब में उतरते ही पति दाबेपांव पत्नी के पास पहुंच कर उसका गला दबाते हुए पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी को मार डालने के बाद उसकी लाश को पानी में छोड़कर सीधे रुद्री थाना में पहुंच कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस भी युवक का कथन सुनकर सकते में आ गई।

    रुद्री थाना के टी आई तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर तालाब से महिला की लाश को बाहर निकलवा कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। मृतिका के नवविवाहिता के कारण न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पंचनामा व शव का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here