पूरक परीक्षा की समय सारिणी जारी हो गया है || CG Gyan

    0
    2

     सभी संकायों की परीक्षा 16 नवंबर से 19 नवंबर तक होगी

    B.C.S. GOVT. P.G. COLLEGE DHAMTARI

    पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ की पूरक परीक्षा 2021 की समय सारिणी जारी हो गया है। पूरक परीक्षाएं 16 नवंबर से प्रारंभ होकर 19 नवंबर तक होगी। बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष एवं बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं 16 नवंबर से 19 नवंबर तक होगी तथा बीकॉम भाग एक, दो, तीन की परीक्षाएं 16 नवंबर से 17 नवंबर तक होगी। बीएससी होम साइंस भाग एक, दो व तीन की परीक्षाएं 16 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी। ये समस्त पूरक परीक्षाएं ऑनलाइन, ब्लैंडेड मोड में विश्वविद्यालय की समय सारिणी के अनुसार आयोजित की जायेगी। 

    कॉलेज की वेबसाइट से उत्तर पुस्तिका डाउनलोड

    परीक्षा केंद्र क्रमांक 401 बीसीएस शासकीय विश्वविद्यालय, धमतरी के परीक्षा केंद्र में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को आवश्यक उत्तर पुस्तिका का वितरण महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी, जो परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंच सकते हैं वे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय, महा विद्यालय की वेबसाइट से उत्तर पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ डाउनलोड करके 32 पृष्ठ की उत्तर पुस्तिका का  निर्माण स्वयं कर सकते हैं। 

    परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र उनके परीक्षा के दिन दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा । परीक्षार्थी प्राप्त प्रश्नों का उत्तर उसी दिन लिखकर अपने परीक्षा केंद्र में जमा कर सकते हैं अथवा दूसरे दिन दोपहर 12 बजे के पहले अपने परीक्षा केंद्र में भौतिक रूप से उपस्थिति के साथ या डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। परीक्षा के दूसरे दिन अवकाश की स्तिथि में भी परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा होगी। 

    केंद्र क्रमांक 401 बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के परीक्षा केंद्र में शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी, महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा, शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी, जेनेसिस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन धमतरी, वंदे मातरम् महाविद्यालय धमतरी, छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय, भखारा के पूरक परीक्षा के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की वेबसाइट एवं सूचना पटल का अवलोकन करते हैं।

    पूरक परीक्षा की समय सारिणी :-

    1. बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष        

         16/11/2021 – 19/11/2021

    2. बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष   

          16/11/2021 – 19/11/2021

    3. बी कॉम भाग एक, दो, तीन

          16/11/2021 – 17/11/2021

    4. बीएससी होम साइंस भाग एक, दो, तीन

          16/11/2021 – 18/11/2021

    दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगो को यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें। आपको हम एजुकेशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी से अपडेट कराते रहेंगे। धन्यवाद!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here