माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं की समय सारिणी जारी कर दी गई है। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत बारहवीं कक्षा की भाषा के पर्चे के साथ हो रही है। 2 मार्च से 30 मार्च तक बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चलेंगी। वहीं दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी। यही नहीं छात्रों को अपने स्कूल में पर्चे हल करने की सुविधा भी नहीं दी जाएगी। कोरोना काल के पहले बोर्ड छात्रों के लिए दूसरे स्कूलों में जिस तरह से परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे। उसी प्रकार इस वर्ष भी अन्य विद्यालयों में सेंटर बनाए जायेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर (छत्तीसगढ़) |
प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रायोगिक तथा प्रयोजना परीक्षाएं परीक्षा केंद्र पर ही संचालित की जायेगी। आवश्यकता होने पर छुट्टी के दिन भी इसका आयोजन किया जा सकता है। प्राइवेट छात्रों इसकी जानकारी अपने केंद्राध्यक्षों से प्राप्त करनी होगी। वही नियमित छात्रों को प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
30% कटौती के साथ परीक्षा
कोरोना संक्रमण के कारण कुछ माह देरी से खोले गए हैं। इसके कारण इस वर्ष 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती की गई है। बीते वर्ष भी यह कटौती की गई थी। इसके आधार पर ही परीक्षाएं होंगी। गौरतलब है बीते सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को घर बैठे पर्चे हल करने की सुविधा दी थी। इस वर्ष यह सुविधा छात्रों को नहीं दी जा रही है।
दोनो कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। कोरोना काल से पूर्व वर्षों की तरह छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जायेंगे।
कक्षा बारहवीं की समय सारिणी :-
2 मार्च – प्रथम भाषा : हिंदी, हिंदी विशिष्ट, हिंदी सामान्य
4 मार्च – द्वितीय भाषा : अंग्रेजी, अंग्रेजी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट
7 मार्च – गणित
9 मार्च – इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन
11 मार्च – जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र
14 मार्च – वाणिज्यिक गणित
16 मार्च – भूगोल
22 मार्च – एग्रीकल्चर, आईटी, रिटेल मार्केटिंग व अन्य
24 मार्च – राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र
25 मार्च – समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, भारतीय संगीत, ड्राइंग व डिजाइनिंग व अन्य
26 मार्च – संस्कृत
29 मार्च – कंप्यूटर एप्लीकेशन
30 मार्च – मराठी, उर्दू पंजाबी, सिंधी, बंगाली व अन्य
कक्षा दसवीं की समय सारिणी :-
3 मार्च – प्रथम भाषा : हिंदी, हिंदी विशिष्ट, हिंदी सामान्य
5 मार्च – द्वितीय भाषा : अंग्रेजी, अंग्रेजी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट
8 मार्च – सामाजिक विज्ञान
10 मार्च – विज्ञान
12 मार्च – व्यवसायिक पाठ्यक्रम
15 मार्च – गणित
21 मार्च – तृतीय भाषा : मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली आदि
23 मार्च – दिव्यांग छात्रों के लिए संगीत, ड्राइंग व पेंटिंग