मिशन ग्राउंड में दिवाली के लिए सज रहा है पटाखा दुकान

    0
    3
    मिशन ग्राउंड में सज रहा है पटाखा दुकान

    पटाखों के लिए सज रहे है दुकान

    दिवाली त्योहार आने में अब सिर्फ 6 दिन ही रह गया है। दो नवंबर से धनतेरस पर्व के साथ त्योहार की शुरुआत हो जायेगी। दिवाली त्योहार के नजदीक आने के साथ धमतरी शहर के मिशन ग्राउंड में पटाखों की दुकान लगाने के लिए पंडाल लगाया जा रहा है। जल्द ही पटाखों की बाजार सज जायेगा। जिला प्रशासन ने पटाखा दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को अस्थाई लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया है।
    कोरोनो संक्रमण कम होने के बाद इस साल दिवाली त्योहार को लेकर लोगो में काफी उत्साह है। वही बाजारों में काफी रौनक है। दिवाली त्योहार को लेकर इस साल शहर के मिशन ग्राउंड में पटाखा बाजार के लिए पंडाल लगना शुरू हो गया है। जैसे – जैसे त्योहार नजदीक आने लगा है, वैसे ही शहर व गांवों में बाजार लगना शुरू हो गया है। जल्द ही पटाखा बाजार सजने के साथ बिक्री शुरू हो जायेगी। 
    कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल 96 पटाखा व्यवसायियों का लाइसेंस नवीनीकरण किया गया है, जो जल्द ही दुकानें लगाने शुरू कर देंगे। इसी तरह पटाखा दुकान संचालन के लिए कलेक्ट्रेट में 16 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक स्थायी और 15 अस्थायी है। इन पर प्रक्रिया जारी है। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होते ही मिशन ग्राउंड में पटाखा दुकान लगाए जायेंगे। एस डी एम डॉ विभोर अग्रवाल ने पटाखा दुकान के संबंध में बताया कि पटाखा व्यवसायियों की बैठक ली जायेगी, इसके बाद दुकान लगाने की तिथि तक की जायेगी। फिलहाल अभी दुकान लगाने के लिए तिथि तय नही हुई है।
    शहर व गांवों में पटाखों का स्टॉक
    दिवाली के त्योहार को देखते हुए शहर व गांवों में गुप्त तरीके से बिना लाइसेंस के कुछ लोगो ने पटाखा का स्टॉक कर लिया है। ऐसे लोग त्योहार के दिन पटाखों को महंगे दामों में बेचेंगे। पटाखा के अवैध भंडारण को लेकर अभी तक शासन प्रशासन की जांच शुरू नही हुई है। अगर प्रशासन जांच करने के लिए निकलेगा, तो शहर के कुछ जगहों में पटाखों के अवैध भंडारण का भंडाफोड़ हो सकता है।
    • छत्तीसगढ़ में 2 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे
    नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने के संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इस जारी निर्देश के तहत जिन शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर अच्छा या संतोषजनक अथवा मध्यम श्रेणी हो, वहां केवल हरित पटाखे ही उपयोग किए जाए। छठ, दीपावली, गुरुपर्व तथा नया वर्ष इत्यादि के अवसर पर पटाखों को फोड़ने की अवधि भी दो घंटे ही निर्धारित की गई है।
    इस निर्देश के तहत ऐसे शहरो में हरित पटाखों के फोड़े जाने की अवधि दीपावली पर्व पर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक, छठ पूजा पर प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक, गुरु पर्व पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक और नया वर्ष पर रात्रि 11:55 बजे से 12:30 तक निर्धारित की गई है। 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here