आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर रहेगी नज़र |
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखने के लिए पुलिस की सोशल मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है। यह जिला स्तर पर कार्य करेगी।
वर्तमान में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ गया है। लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग दिनभर मैसेज व फोटो, विडियो पोस्ट होने का सिलसिला चलता रहता है। इसके चलते कई पोस्ट आपत्तिजनक व भड़काऊ होते हैं। लोग मोबाइल पर पहुंचे फोटो, विडियो व मैसेज को बिना सोचे समझे अपने मित्रों के साथ शेयर कर देते हैं, जिसके कारण हालात बिगड़ने में देर नहीं लगती है। जबकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपयोगकर्ता द्वारा इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट को आगे न भेजकर अपने तक ही रख व डिलीट करने में गंभीरता नहीं दिखाई जाती।
इस तरह के पोस्ट पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। इस सेल की नोडल अधिकारी एएसपी को बनाया गया है। सेल में डीएसपी सायबर प्रभारी व सायबर के स्टाफ को शामिल किया गया है। यह टीम सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल करते हुए आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई करेगी।
टीम में चार अधिकारी शामिल है
एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया है कि जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। इस टीम में चार अधिकारी शामिल है। वहीं जिले के सभी थाना प्रभारी व जवानों को इस तरह के पोस्ट को नोडल अधिकारी व उसके संज्ञान में लाने की हिदायत दी है।
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे आप अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें। आप लोगों को ऐसे ही टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। धन्यवाद!