युवाओं के लिए खुशखबरी: 90000 से ज्यादा नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल

    0
    0
    नया वित्तवर्ष देश के युवाओं के लिए कई अवसर लेकर आया है. देश की मशहूर दिग्गज आईटी कंपनिया इस वित्तवर्ष में बंपर हायरिंग करने वाली हैं. एक तरफ टीसीएस जहां 40,000 कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बना रही है. वहीं इंफोसिस का कहना है कि वह 50,000 से अधिक फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी. यानी कुल मिलाकर आईटी क्षेत्र में 90000 से अधिक फ्रेशर्स की भर्तियां होने वाली हैं.
    युवाओं के लिए खुशखबरी: 90000 से ज्यादा नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल
    job-alert-tcs-infosys-will-hired-90000-freshers-this-fiscal-year-it-naukri-jobs-for-freshers-sdmp

    मीडया रिपोर्ट में दावा

    मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिग्गज आईटी कंपनियों में फ्रेशर्स को काम पर रखने के मामले में इंफोसिस और टीसीएस ने वित्तवर्ष 2021 में 61,000 लोगों की कैंपस हायरिंग की. वहीं वित्त वर्ष 2022 में टीसीएस और इंफोसिस ने क्रमश: 1,00,000 और 85,000 फ्रेशर्स को हायर किया है. वित्तवर्ष 2023 में इंफोसिस 50,000 से अधिक फ्रेशर्स की नियुक्ति की योजना बना रही है. वहीं टीसीएस 40 हजार से अधिक लोगों को भर्ती की योजना बना रही है.

    वर्क फ्रॉम सभी कंपनिया रखेंगी जारी

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा 25X25 मॉडल को अपनाया जा रहा है और हॉट डेस्क पेश किया गया है. 25X25 मॉडल का उद्देश्य लोगों को दफ्तर में वापस लाना और धीरे धीरे हाईब्रिड वर्क मॉडल में परिवर्तित करना है. इस मॉडल के तह कंपनी 2025 तक कंपनी के 25 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को दफ्तर से काम करने की आवश्यकता नहीं होगी. यानी वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा. वहीं एचसीएल ने कथित तौर पर कहा कि वह हाइब्रिड मोड में काम करना जारी रखेगी. इंफोसिस ने कहा है कि योजनाबद्ध तरीके से वापस आफिस खोले जाएंगे. हालांकि यहां भी हाईब्रिड मोड में काम संचालित किया जाएगा.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here