रायगढ़ के वीर सपूत कर्नल विप्लव समेत सभी शाहिद को खरसिया सरकार ने दी श्रद्धांजलि || CG Gyan

    0
    4

     सभी शहीदों को खरसिया नगर सरकार ने दी श्रद्धांजलि

    कर्नल विप्लव व उनके बेटे

    जैसे ही वीर सपूत कर्नल विप्लव एवं उनके परिवार व साथियों पर आतंकवादी हमले की खबर आई तो जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। खरसिया नगर सरकार के श्रीमति राधा सुनील शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया पार्षद गण राजेश सहित उपाध्यक्ष, रिया रितेश, श्वेता सुनील विश्वकर्मा, अमिता लाला राठौर, शकुंतला परीक्षित राठौर, ज्योति सिदार, अनुसुइया सन्यासी, सरिता रमेश अग्रवाल, रेशमलाल मुन्ना गावेल, हेमा मनोज अग्रवाल, जयंतीराम शर्मा, संतोष राठौर, राजू सारथी, एल्डरमैन हरिशंकर दर्शन ने वीर सपूतों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से प्रार्थना की परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। 

    दुःख भरी सूचना मिली मणिपुर में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला, असम रायफल के कर्नल सहित 5 जवान शहीद हो गए, रायगढ़ के वीर कर्नल विप्लव त्रिपाठी आतंकवादी हमले में शहीद, पत्नी और बेटे की भी मौत। मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आईडी हमले की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि सेना की टुकड़ी पर घात लगाए बैठे उग्रवादियों ने हमला किया गया। इस हमले में रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार बयार सुभाष त्रिपाठी और आशा त्रिपाठी जी के पुत्र कर्नल विप्लव उनकी पत्नी व उनके पुत्र भी इस हमले में मारे गए। 

    कर्नल विप्लव मणिपुर के कुगा में पोस्टेड थे। रोजाना की तरह चेक पोस्ट के लिए निरीक्षण में आज सुबह अपनी तीन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए थे। लेकिन आज उनके  साथ उनका परिवार भी मौजूद था। जब कर्नल विप्लव चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे तब उस बीच उग्रवादी ने घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में 07 की मृत्यु हो गई, पूर्व उत्तरीय राज्य मणिपुर में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में कर्नल विप्लव समेत असम रायफल के 5 जवान शहीद हो गए। हमले में कर्नल विप्लव, उनकी पत्नी व 8 साल के बेटे की भी मौत हो गई। असम रायफल यूनिट के काफिले में क्विक रिएक्शन टिम के साथ ही कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार भी मौजूद था। इस हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाश शुरू कर दिया गया है।

    पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बड़े बेटे सेना में कर्नल विप्लव 40, बहु अनुजा 38, पोता अबीर 5 वर्ष आतंकवादी हमले में कर्नल विप्लव सहित उनका परिवार शाहिद हो गया। गाड़ियों के काफिले में पहली गाड़ी ब्लास्ट से उड़ गई जबकि बीच की गाड़ी में स्वयं कर्नल व उनका परिवार था ऐसे में ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर आतंकवादियों ने मोर्टार और गोलियों की बौछार शुरू कर दी। इस हमले में घटना स्थल में ही कर्नल विप्लव व उनके परिवार शहिद हो गए। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी का छोटा बेटा भी अपने बड़े भाई की तरह सेना में ऑफिसर है और मणिपुर में ही पदस्थ है। वह 1 दिन पहले ही रायगढ़ पहुंचा था घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत मणिपुर के लिए रवाना हो गया। 

    कर्नल विप्लव और उनके परिवार के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान द्वारा कल रायगढ़ के हंडी चौक स्थित वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के घर में रायगढ़ के समूचे पत्रकारों के अलावा शहर के सभी लोगों का तांता लग गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here