बैंक ऑफ बड़ौदा में एक्वीजिशन ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 500 पद भर जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मार्च 2023 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑल इंडिया में एक्वीजिशन ऑफिसर की नियुक्ति होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
अहमदाबाद-25 पद
इलाहाबाद-9 पद
आणंद -8 पद
बरेली-9 पद
बेंगलुरु-25 पद
भोपाल-15 पद
चंडीगढ़-8 पद
चेन्नई-25 पद
कोयंबटूर-15 पद
दिल्ली-25 पद
एर्नाकुलम-16 पद
गुवाहाटी-8 पद
हैदराबाद-25 पद
इंदौर-15 पद
जयपुर-10 पद
जालंधर-8 पद
जोधपुर-9 पद
कानपुर-16 पद
कोलकाता-25 पद
लखनऊ-19 पद
लुधियाना-9 पद
मंगलौर-8 पद
मुंबई-25 पद
नागपुर-15 पद
नासिक-13 पद
पटना-15 पद
पुणे-17 पद
राजकोट-13 पद
सूरत-25 पद
उदयपुर-8 पद
वडोदरा-15 पद
वाराणसी-9 पद
विशाखापट्टनम-13 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स का किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक, फॉरेन बैंक, ब्रोकिंग फर्म, सिक्योरिटी फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनीज में से किसी में काम करने का अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल रखी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद होगा।
सैलरी
मेट्रो सिटी- 5 लाख रुपये प्रति वर्ष
नॉन मेट्रो-4 लाख रुपये प्रति वर्ष
अप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 600 रुपये
एससी, एसटी, महिला : 100 रुपये