सावन का पहला दिन, महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें उज्जैन के महाकाल मंदिर की भस्म आरती

    0
    21

    रायपुर। आज से सावन का पावन पर्व शुरु हो गया है। आज से दो महीने तक चलने वाले पूरे सावन भर भगवान भोलेनाथ को सर्पित है। इस पूरे दो महीने में भक्त शिव जी की अराधना करते हैं। शिवभक्त इस महीने तीर्थ स्थलों से गंगाजल लाकर शिवालयों में चढ़ाते हैं। सावन के महीने में व्रत का भी महत्व है। आज सावन का पहला दिन है तो देशभर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।

    देशभर के शिवालयों में भक्त सुबह से ही पहुंच रहे हैं और भोले नाथ को जल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। आज मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है। इस दौरान वहां भस्म आरती भी हुई।