सीजी आईटीआई एडमिशन 2023 {नोटिफिकेशन जारी} CG ITI Admission 2023 | Chhattisgarh ITI Admission 2023 Application Apply.

    0
    21

    सीजी आईटीआई एडमिशन (CG ITI Admission)- छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन (Chhattisgarh ITI Admission) का आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग, छत्तीसगढ़ (Directorate of Training, Chhattisgarh) द्वारा किया जाता है। बता दें कि सीजी आईटीआई एडमिशन 2023 (CG ITI Admission 2023) प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उम्मीदवार इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग प्रोग्राम में Chhattisgarh Industrial Training Institute (CG ITI) में एडमिशन ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2023 (Chhattisgarh ITI Admission 2023) की पूरी जानकारी नीचे से पढ़ें।

    chhattisgarh ITI addmission

    छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2023 (Chhattisgarh ITI Admission 2023)

    छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन का आयोजन स्टेट लेवल पर किया जाता है। सीजी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2023 आधिकारिक वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर जारी हो गया हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सीजी आईटीआई 2023 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। CG ITI 2023 Merit List के आधार पर ही उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 एडमिशन (Chhattisgarh ITI 2023 Admission) के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। जो उम्मीदवार आईटीआई छत्तीसगढ़ 2023 (ITI Chhattisgarh 2023) के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। छात्रों को बता दें कि सीजी आईटीआई 2023 एडमिशन (CG ITI 2023 Admission) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न आईटीआई ट्रेड और कॉलेज में एडमिशन कक्षा 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। एडमिशन से पहले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा।

    सीजी आईटीआई योग्यता मापदंड 2023

    छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है। उम्मीदवार उसकी जांच कर सकते हैं।

    शैक्षिक योग्यता

    • उम्मीदवार को कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।

    आयु सीमा

    • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

    शारीरिक योग्यता

    • एडमिशन के समय उम्मीदवार के पास मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    अन्य

    • उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
    • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

    सीजी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2023

    इच्छुक उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cg iti.cgstate.gov.in 2023 पर जाकर छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Chhattisgarh ITI 2023 Online Application Form) भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को सीजी आईटीआई एडमिशन 2023 की अपनी पात्रता मानदंड को सुनिश्चित करना होगा। केवल योग्य उम्मीदवारों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सीजी आईटीआई आवेदन पत्र 2023 नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भर सकते हैं।

    • 8वीं, 10वीं और 12वीं मार्कशीट
    • मेडिकल सर्टिफिकेट
    • केटेगरी सर्टिफिकेट
    • सीट अलॉटमेंट लेटर
    • आईडी प्रूफ
    • पासपोर्ट साइज फोटो

    छत्तीसगढ़ आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट- cgiti.cgstate.gov.in

    ऑनलाइन ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF Download

    Download Link ▶️

    http://cgiti.cgstate.gov.in/Time_Table_2023.pdf

    CGGyan

    ………………………,……………………………………….

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here