जिले के विद्यार्थी 12 वीं के साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करेंगे

धमतरी, मगरलोड और नगरी में हुआ शुभ आरंभ

वनांचल क्षेत्र नगरी में विद्यार्थियों के लिए एक वर्षीय  रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक पाठ्यक्रम का शुभारंभ 3 नवंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में हुआ। अब कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राएं सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम की कोर्स की पढ़ाई करेंगे।

शा. कन्या उच्च. माध्य. शाला नगरी में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर उपस्थित विद्यार्थी

44 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने आदिवासी विकासखंड नगरी में आई टी आई के समन्वय से प्रारंभ किए गए एक वर्ष सेविंग टेक तथा डीजल मैकेनिक व्यवसायिक पाठ्यक्रम व प्रवेश हुए विद्यार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों से 12 वीं उत्तीर्ण करते ही मिलने वाली एक वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम से मिलने वाली डिग्री के द्वारा अपने स्वयं के रोजगार को शुरू करके अपने भविष्य को बनाने के लिए प्रेरित किया। सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में आई टी आई के समन्वय से प्रारंभ किए गए हैं। एक वर्षीय सेविंग टेक पाठ्यक्रम में 20 एवं डीजल मैकेनिक ट्रेड में 24 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया गया है।

यह कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में इसका शुभारंभ किया गया। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूलों तथा आई टी आई में संयुक्त रूप से रोजगारोन्मुखी कौशल विकास तथा व्यवसायिक शिक्षा देकर रोजगार उपलब्ध कराने संबंधित योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत आदिवासी वनांचल क्षेत्र नगरी में विद्यार्थियों के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में आई टी आई से समन्वय करके एक वर्षीय सेविंग टेक तथा डीजल मैकेनिक ट्रेड का व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक पाठ्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर डीईओ डॉ. रजनी नेल्सन ने बच्चों को अपने स्कूली शिक्षा के साथ-साथ एक वर्षीय रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण लेकर विद्यार्थी अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करने को प्रेरित किया। डीईओ रजनी ने बच्चों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाकर अच्छी शिक्षा के साथ अपनें रोजगार हेतु व्यवसायिक डिग्री प्राप्त करने को कहा।

इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने आदिवासी विकासखंड नगरी में आई टी आई के समन्वय से प्रारंभ किए गए एक वर्ष के सेविंग टेक तथा डीजल मैकेनिक व्यवसायिक पाठ्यक्रम तथा प्रवेशित विद्यार्थियों के बारे में बताया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों से 12 वीं उत्तीर्ण करते ही मिलने वाली एक वर्षीय रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक डिग्री के द्वारा अपने स्वयं के रोजगार को प्रारंभ कर अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रेरित किया। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में 44 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया गया है।  जिनकी नियमित कक्षाएं 8 नवंबर से प्रारंभ की जायेगी। 

कार्यक्रम में सहायक संचालक डॉ. रविंद्र नाथ मिश्र, संस्था की प्राचार्य श्रीमति एम. रामटेके, आई टी आई नगरी के प्राचार्य संजय कुमार कंवर, फैकल्टी मेंबर लीला बिहारी साहू, विजय कुमार, लक्ष्मी कांत बसंत, अनिता सोम व्याख्याता, वरुण किरण साहू, संकुल समन्वयक लोमश साहू, उमेश सोम, छात्रा तेजेस्वनी नेताम, सहित अन्य विद्यार्थियां, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पलकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Thanks For Reading Our Blog Post !..

Previous Post Next Post