दुल्हनिया लेने पहुंचा सौ साल का दूल्हा, परिजन ने मनाई खुशियां

70 साल बाद फिर एक बार धूमधाम से मनाया गया शादी, परिजन ने मनाई खुशियां

 पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना 100 वा इस अंदाज में मनाया कि मामला सुर्खियों में छा गया। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार 16 फरवरी को मुर्शिदाबाद जिले के विश्वनाथ सरकार ने अपनी 90 वर्षीय पत्नी सुरोधवानी से दोबारा शादी की। यही उनका जिंदगी की सेंचुरी को सेलिब्रेट करने का नया अंदाज था।

बुजुर्ग जोड़े की बहु गीता सरकार ने कहा कि दोबारा शादी कराने का विचार उन्हें तब आया जब कुछ महीने पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखा गया था। इसके बाद मैने यह आइडिया परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शेयर किया। फिर सभी ने इस को लागू करने में साथ दिया। इस बुजुर्ग जोड़े की शादी 70 साल पहले 1953 में हुई थी। उनके बच्चे, पोते - पोतियों और परपोते दूसरे राज्यों में रहते हैं। हालांकि शादी और जन्मदिन के जुड़वा अवसर में सम्मिलित होने के लिए सभी गांव आए हुए थे।

बच्चों ने दावत भी रखी थी

90 वर्षीय दुल्हन को तैयार करने में पोतियों ने मदद की। जबकि पोते ने 100 साल के दूल्हे को तैयार किया। विश्वनाथ बुधवार 16 फरवरी को घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां लेने बगुनिया गए। दूल्हे के पहुंचते ही आतिशबाजी की गई। इस शादी के मौके पर दूल्हा - दुल्हन ने एक दूसरे को फूलों का हार पहनाया। विश्वनाथ ने कहा कि मेरे बच्चों ने एक दावत भी रखी थी। जिसमें परिवार के लोगों और सभी पड़ोसियों को भी बुलाया गया था।

विदाई के बाद ही घर आई 90 साल की दुल्हन

बुजुर्ग जोड़े की पोतों में से एक पिंटो मोंडोल ने कहा कि दुल्हन दूल्हे के परिवार में आती है। इसलिए हमने उसी को ध्यान में रखकर योजना बनाई। भले ही हमारे दादा - दादी जियागंज के बेनियापुकुर गांव में रहते हैं। वैसे हमारा पुश्तैनी घर बमुनिया गांव में है, जो लगभग 5 किलो मीटर दूर है। मेरी दादी को दो दिन पहले वहां ले जाया गया था।


Post a Comment

Thanks For Reading Our Blog Post !..

Previous Post Next Post