Garena FreeFire भारत से बैन कर दिया गया है. इसके पीछे क्या PUBG का भी हाथ है? क्या पबजी मोबाइल की तरह ही अब ये गेम भारत में हमेशा के लिए बैन किया जाएगा ?
Garena FreeFire भारत में क्यों हुआ बैन?
क्या पबजी के मुकदमे का असर या सरकार का ऐक्शन ?
TikTok के बाद PUBG और अब भारत से पॉपुलर मोबाइल गेम Garena FreeFire भी बैन हो गया है. भारत सरकार ने एक बार फिर से 53 चीनी ऐप्स बैन किए हैं. Gareena Free Fire भारत में काफी पॉपुलर मोबाइल गेम है और ये भी अब गूगल प्ले स्टोर में नहीं दिख रहा है.
हालांकि Gareena का ही एक गेम FreeFire Max जिसे हाल ही में पेश किया गया था. ये गेम अब भी उपलब्ध है. हालांकि Gareene Free Fire गेम अभी चलना बंद नहीं हुआ है. ऐप प्लैटफॉर्म से हटा लिया गया है, लेकिन ये ऐप काम कर रहा है.
कुछ लोगों ने ट्विटर पर ये लिखा है कि वो गेम में लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. दिलचस्प ये है कि अब तक Garena International की तरफ से इस बारे मे कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से Gareena FreeFire को हटा दिया गया है. सरकार ने सिक्योरिटी थ्रेट्स का हवाला दे कर इन ऐप्स को बैन किया है. इस लिस्ट में टोटल 54 ऐप्ल हैं. FreeFire के अलावा दूसरे ऐप्स इस स्केल के नहीं हैं.
क्या चीनी ऐप है Garena FreeFire?
पबजी मोबाइल बैन होने के बाद FreeFire भारत में और तेजी से पॉपुलर हुआ और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स बटोरे. पबजी मोबाइल के पीछे कंपनी थी इसलिए उसे बैन किया गया, लेकिन FreeFire का दावा है कि वो सिंगापुर की कंपनी है.
FreeFire गेम डेवेलपर सिंगापुर की ही एक कंपनी है. ये गेम भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से एक है. ये एक Battle Royale गेम है जहां एक साथ 50 प्लेयर्स खेल सकते हैं.
भारत में ये गेम इसलिए भी ज्यादा पॉपुलर है, क्योंकि इसे खेलने के लिए गेमिंग स्मार्टफोन्स की जरूरत नहीं है. इसे आम बजट या सस्ते स्मार्टफोन्स में भी आराम से खेला जा सकता है.
Garena Free Fire गेम बैन को PUBG से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल महीने पहले PUBG क्रिएटर Krafton Inc ने फ्री फायर पर मुकदमा किया था. Krafton का दावा हबै कि FreeFire में PUBG से चीजें कॉपी की जा रही हैं.
Krafton ने FreeFire के अलावा गूगल और ऐपल पर भी ऐप ना हटाने की वजह से मुकदमा कर दिया है. इसलिए अभी ये भी कहा जा रहा है कि PUBG की तरफ से किए गए मुकदमे की वजह से इसे बैन किया गया है.
क्या काम करना हमेशा के लिए बंद कर देगा FreeFire?
बैन कई तरह के होते हैं. पहला तो ये है कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा दिया जाए ताकि इसे डाउनलोड ना किया जा सके. दूसरा ये है कि टेलीकॉम कंपनियों से इन ऐप्स का ऐक्सेस बंद करने को कहा जाता है.
सरकार ने अगर इसे बैन किया है तो आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनियों को भी इसका ऐक्सेस ब्लॉक करने को कहा जाएगा. ऐसा करने पर आप किसी भी नेटवर्क का सिम या ब्रॉडबैंड यूज कर रहे होंगे आप इस गेम को ऐक्सेस नहीं कर सकेंगे.
अगर बैन लंबे समय तक के लिए चलता है तो ऐसी स्थिति में कंपनी भारतीय यूजर्स के सर्वर को शटडाउन कर सकती है. हालांकि अभी इसकी संभावना कम है. क्योंकि कंपनी खुद को सिंगापुर का बताती है तो ऐसे में वो अपनी साइड सरकार के सामने रख सकती है.
Is Game ke Karan bahut se bachche barbad ho rhe hai aur maa baa ka paisa chori kar rhe hai..last time news me padhi thi Bithday phone gift Nahi karne par 12 sal ke ladke ne suside kar liya
ReplyDeletePost a Comment
Thanks For Reading Our Blog Post !..