गूगल आपकी कौन-कौन सी जानकारी सेव कर रहा, इस तरीके से मिनटों में करें पता l www.cggyan.in

 माना जाता है कि हम फोन में कुछ भी करते हैं, गूगल उस पर सीधी निगरानी रखता है और हमारी सारी जानकारी गूगल अपने सर्वर पर स्टोर करने लगता है. आप आसान तरीके से चेक कर सकते हैं कि गूगल के पास आपकी कितनी जानकारी स्टोर है.

गूगल पर चेक करें अपनी एक्टिविटी 

गूगल सेव करता है आपकी सभी हरकतें

स्मार्टफोन के दौर में सब कुछ होता है रिकॉर्ड.    

स्मार्टफोन के इस दौर में गूगल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. माना जाता है कि हम फोन में कुछ भी करते हैं, गूगल उस पर सीधी निगरानी रखता है और हमारी सारी जानकारी गूगल अपने सर्वर पर स्टोर करने लगता है. वैसे तो गूगल यूजर्स के किसी भी डाटा को मिसयूज न करने की बात कहता है, लेकिन जब आपकी पर्सनल एक्टिविटी किसी दूसरे तक है तो क्या पता कब किसी गलत हाथ में चली जाए और मिसयूज हो जाए. ऐसे में आप आसान तरीके से चेक कर सकते हैं कि गूगल के पास आपकी कितनी जानकारी स्टोर है...


ऐसे चेक करें अपनी एक्टिविटी 

ये जानने के लिए आपको गूगल अकाउंट सेक्शन में जाना होगा. अगर आप डेस्कटॉप पर हैं तो दाईं तरफ ऊपर आपको अकाउंट की फोटो दिखेगी. अगर आपने कोई इमेज लगा रखी है तो वह तस्वीर दिखाई दे रही होगी.

on-which-activities-is-google-monitoring-your-activities-know-how-to-track-it-and-stopगूगल आपकी कौन-कौन सी जानकारी सेव कर रहा, इस तरीके से मिनटों में करें पता
on-which-activities-is-google-monitoring-your-activities-know-how-to-track-it-and-stop



देखें डाटा एंड प्राइवेसी

गूगल अकाउंट की फोटो पर क्लिक करते ही आपको मैनेज योर अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक नया पेज दिखेगा, इसमें बाईं तरफ से तीसरे नंबर पर डाटा एंड प्राइवेसी का विकल्प नजर आएगा. इस पर क्लिक करना होगा.

यहां दिखेगी सारी हिस्ट्री

इसके बाद आपके सामने सारा चिट्ठा खुल जाएगा. इसमें आप देख सकेंगे कि आपने कब क्या किया है और आप कहां-कहां गए हैं. यहां आपको सिर्फ Gmail ही नहीं, बल्कि गूगल मैप की टाइमलाइन, यूट्यूब वॉच और सर्च हिस्ट्री भी देखने को मिल जाएगी.


बंद कर सकते हैं अपनी एक्टिविटी

इसके अलावा आप माय गूगल एक्टिविटी (My Google Activity) के तहत भी जान सकेंगे कि आपने गूगल पर कब और क्या सर्च किया. आपके पास इसे बंद करने का ऑप्शन भी होता है. कुछ सेटिंग के जरिए आप इसे बंद कर सकते हैं. 















Post a Comment

Thanks For Reading Our Blog Post !..

Previous Post Next Post