अब UPI ऐप्स Use करनें के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं । आधार कार्ड से भी होंगे UPI लेनदेन जानें कैसे करें ?

अब UPI ऐप्स Use करनें के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं । आधार कार्ड से भी होंगे UPI लेनदेन जानें कैसे करें ? बैंक अकाउंट होल्‍डर्स के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, अब Aadhaar से एक्‍ट‍िवेट होगी यह सुविधा । 

हर बैंक के अकाउंट होल्‍डर्स को बड़ी खुशखबरी दी जाने वाली है. क‍िसी भी बैंक में खाता रखने वाले खाताधारक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस Unified Payments Interface (UPI) - NPCI सर्व‍िस एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) को भी यूज कर सकेंगे.

Government enables UPI registration without debit card
Government enables UPI registration without debit card 

सितंबर 2021 में लॉन्‍च हुआ था फीचर 

अभी अकाउंट होल्‍डर्स को यूपीआई (UPI) एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए डेबिट कार्ड (Debit Card) का ही ऑप्‍शन द‍िया जाता था. इकोनॉमिक टाइम्‍स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से इस फीचर को सितंबर 2021 में लॉन्‍च क‍िया गया था.

15 द‍िसंबर शुरू करने का था लक्ष्‍य

उस समय इस सर्व‍िस को 15 द‍िसंबर 2021 तक शुरू करने का लक्ष्‍य रखा गया था. ईटी की र‍िपोर्ट में कहा गया ऐसे ग्राहक ज‍िनके पास डेब‍िट कार्ड नहीं है या ज‍िनका कार्ड एक्‍ट‍िवेट नहीं है, वो अब आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) से यूपीआई को एक्‍ट‍िवेट कर सकते हैं.

15 मार्च तक बढ़ी तारीख

जानकारी के अनुसार ऐसा NPCI को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कनेक्ट करके संभव हुआ है. यानी अब डेब‍िट कार्ड के अलावा कस्‍टमर्स आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन का यूज करके यूपीआई एक्‍ट‍िवेट कर सकेंगे. नए स‍िस्‍टम को लागू करने की तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है.

ऐसा तभी संभव होगा, जब यूपीआई एप्‍लीकेशन को उस मोबाइल पर यूज किया जाता है, ज‍िसमें आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है और यही नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है. अध‍िकतर मोबाइल एप्‍लीकेशंस में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के साथ कनेक्‍ट करना होता है. यानी ज‍िनके पास डिजिटल बैंकिंग का एक्सेस होता है, वहीं यूपीआई यूज कर सकते हैं.
















दोस्तों उम्मीद करता हूं आप को हमारा ये पोस्ट जरूर अच्छा लगा होगा यदि आप को ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे आपने दोस्तों को जरूर शेयर करें। और ये जानकारी से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट जरूर करे। 

2 Comments

Thanks For Reading Our Blog Post !..

Post a Comment

Thanks For Reading Our Blog Post !..

Previous Post Next Post