मिताली राज भारत को खिताब दिलाकर अपने शानदार कैरियर का अंत करना चाहेंगी। तो इंग्लैंड की हीथर नाइट खिताब बचाने और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग अपनी टीम को सातवीं बार चैंपियन बनाने की प्रतिबद्धता के साथ शुक्रवार से शुरू होने वाले आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में खेलेंगी।
Women's Cricket World Cup |
Women's Cricket World CupWomen's Cricket World Cup
कोविड - 19 महामारी के कारण एक साल बाद आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट जैव सुरक्षित वातावरण में 6 स्थानों पर खेला जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट लीग प्रारूप में खेला जाएगा। जहां सभी आठ टीम एक दूसरे का सामना करेंगी जिनमें से शीर्ष पर रहने वाली चार टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत 2005 और पिछली बार 2017 का उप विजेता है। वह रविवार को चीर प्रतिद्वंदी की शुरुआत करेगा। जबकि 2000 में खिताब जीतने वाला न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। सर्वाधिक छः बार खिताब जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगा। इंग्लैंड ने चार बार खिताब जीता है।
मिताली और झूलन का यह आखिरी विश्व कप
भारत अभी तक विश्व कप जीत नहीं पाया है और पिछली बार का उप विजेता इस बार उससे एक कदम आगे बढ़ना चाहेगा। मिताली और झूलन का यह आखिरी विश्व कप होगा जिसे वे यादगार बनाना चाहेंगी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले चार वनडे गंवाने के बाद पांचवे मैच में शानदार वापसी की जिससे उसका मनोबल बढ़ा होगा। मिताली और झूलन की भूमिका अहम होगी लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रही ऋचा घोस, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अनुभवी हरमनप्रीत कौर का अच्छा प्रदर्शन भारत के लिए काफ़ी मायने रखेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 30 में से 29 मैच जीते
ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह पिछली बार सेमी फाइनल में भारत से मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करने के लिए उतरेगा। पिछले चार सालों में हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया है। जिसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने 50 ओवरों के प्रारूप में पिछले 30 मैचों में केवल एक मैच गंवाया है। विश्व कप में 2009 से अपनी छाप छोड़ रही ऑलराउंडर एलिस पैरी बेहतरीन फॉर्म में हैं। एलिसा हिली, मेग लैनिंग, पैरी और बेथ मुनि जैसी खिलाड़ियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत नजर आती हैं।
युवा खिलाड़ी दिखाएंगे जोश
एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अनुभवी और युवा खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। मिताली, झूलन गोस्वामी, सूजी बेट्स और मेगान शट जैसी खिलाड़ी जहां अपने चमकदार कैरियर को नया आयाम देना चाहेंगी। वही शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, फ्रान जॉन्स और डारसी ब्राउन जैसी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगी।
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog Post !..