धमतरी : बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा ड्रायविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

आवेदन 28 फरवरी तक आमंत्रित

धमतरी 20 फरवरी 2023

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा एलएमवी (कार ड्रायविंग) का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगारों से आगामी 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं और प्रशिक्षण के दौरान अच्छे चालक के गुण, रवैया, धैर्य, जिम्मेदारी, आत्मविश्वास, प्रत्याशा, एकाग्रता, शिष्टाचार, ड्रायविंग के नियम, सुरक्षात्मक ड्रायविंग, मोटर वाहन अधिनियम संकेत, प्रतीक, वाहन नियंत्रण का ज्ञान, क्लच, इंर्धन, ब्रेक, टायर, बैटरी, रखरखाव इत्यादि सैद्धांतिक और प्रायोगिक सहित तकनीकी और उद्यमिता संबंधी  जानकारी दी जाएगी। 


प्रशिक्षण के इच्छुक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बीपीएल राशनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88395-42410 और 73899-43193 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

क्रमांक-73/1348/सिन्हा 


Post a Comment

Thanks For Reading Our Blog Post !..

Previous Post Next Post