छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने जा रहा है. इसमें आठवीं पास से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है.रायपुर : शिक्षित युवाओं के लिए 14 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प
![]() |
Chhattisgarh Raipur Private Jobs |
Chhattisgarh Jobs News: शिक्षित बेरोजगार नौकरी के दर दर भटक रहे हैं. सरकारी नौकरी के लिए युवाओं में प्रतिस्पर्धा 100 मीटर की रेस से कम नहीं है. नौकरी के लिए मारा मारी के बीच युवा अब प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नौकरी का एक बड़ा अवसर आया है. यहां रायपुर (Raipur) में 430 से पदों किया सीधी भर्ती होने वाली है. चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा.
दरअसल जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर ने शिक्षित बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रही है. इसके लिए 14 मार्च की तारीख को निर्धारित किया गया है. इतना ही नहीं रोजगार कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि आठवीं पास से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है. इसके लिए इच्छुक युवाओं को बुलाया गया है.
14 मार्च को होगी रायपुर में सीधी भर्ती
जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है.प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित समय पर रोजगार कार्यालय में इंटरव्यू दे सकते हैं.
10 से 25 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी
बता दें कि, रायपुर में इस प्लेसमेंट कैम्प के जरिए युवाओं को डोमिनोज पिज्जा और कारोहम एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा बिजनेस, गेस्ट डिलाईट एसोसियेट्स और एकाउंटेंट के 430 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं और ग्रेजुएशन होनी चाहिए. वहीं टैली ईआरपी 9 एमएस ऑफिस का व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए. जिनके पास ये सब योग्यताएं होंगी वही आवेदक भर्ती के लिए पात्र होंगे. वहीं इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 10 से 25 हजार रूपये के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog Post !..