RSETI : निशुल्क प्रशिक्षण आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित 5अप्रैल है आवेदन की अन्तिम तिथि

 *प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित*

👉 प्रशिक्षण :- * आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण *                                                    प्रशिक्षण प्रारंभ :- *05.04.2023*

👉🏼प्रशिक्षण अवधि :- 13 दिवस

👉🏼प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बीपीएल राशन कार्डधारी एवं मनरेगा जाॅब कार्डधारी ऐसे महिला-पुरुष

rseti-free-tranning-in-dhamtari
rseti-free-tranning-in-dhamtari


👉जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं।

👉 प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त है। 

👉 निःशुल्क भोजन व्यवस्था

👉 निःशुल्क कॉपी, पेन, ड्रेस

👉 प्रशिक्षण उपरांत बैंक लोन हेतु मार्गदर्शन

👉प्रत्येक प्रशिक्षण हेतु 35 सीटें आरक्षित हैं। 

👉दस्तावेज - इच्छुक प्रशिक्षु बीपीएल राशनकार्ड की फोटोकापी, शैक्षणिक प्रमाणपत्र की फोटोकापी, 5 पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड एवं मनरेगा जाॅब कार्ड की फोटोकापी अपने साथ लेकर उपस्थित होंवे। 

👉संपर्क निदेशक, बड़ौदा आरसेटी, कलेक्टर परिसर , कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे ,धमतरी।

👉🏻 प्रशिक्षण के दौरान * भिन्न प्रकार की चूड़ियां, कंगन,गले का सेट, कान का सेट, दुल्हन सेट, बिंदिया, नथ,   झुमका,  फ्लावर सेट, अंगूठी,आदि. बनाना  सिखाया जाएगा।

*ऑनलाइन पंजीयन*  

 HTTPS://www.rsetidhamtari.org/addmission.php

*प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराने के लिए अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज में अपना नाम और मोबाइल नंबर एवं कोर्स का नाम लिखकर मैसेज करें*

👉🏼मिस अनिता टुडू डायरेक्टर - 7389943193

👉🏼R.K.Sonkar Faculty - 8839542410, 

👉🏼भाग्यश्री गजेंद्र Faculty - 9755917024

Post a Comment

Thanks For Reading Our Blog Post !..

Previous Post Next Post