Acharya Trailer : मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण की फिल्म आचार्य का ट्रेलर हुआ आउट, देखिए Video

    0
    2

    मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) और राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ का ट्रेलर आज, 12 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज हो गया हैं. साउथ के मशहूर पिता पुत्र की यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. जिस तरह से यह ट्रेलर फिल्माया गया हैं वह देखकर यह कहा जा सकता हैं कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धूम मचने वाली. आचार्य में चिरंजीवी और रामचरण (Ram Charan) के साथ काजल अग्रवाल, पूजा हेगड़े और सोनू सूद भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें, आचार्य (Film Acharya)एक सोशल ड्रामा कैटेगरी की फिल्म है, जिसमें चिरंजीवी और राम चरण नक्सलियों की भूमिका में दर्शकों को दिखाई देंगे.

    फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है. यह पदाघट्टम की कहानी हैं, जो प्रदेश शुरुआत में काफी शांत था लेकिन कुछ समय में इस प्रदेश में तबाही मच जाती हैं. इस तबाही के दौरान नक्सली आगे आते हैं. इन नक्सलियों का संघर्ष तब शुरू होता हैं जब वे तत्कालीन सुधारकों को मंदिर में दान के की गई रकम का गलत उपयोग करने से रोकते हैं. आचार्य के ट्रेलर में एक्शन के साथ काफी रोमांचकारी सीन्स भी नजर आ रहे हैं. मेगा फैमिली के फैंस के लिए यह फिल्म किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होगी.

    चिरंजवी ने खुद शेयर किया ट्रेलर

    इस ट्रेलर का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद मेगास्टार चिरंजीवी ने शेयर किया है. अपने ट्वीट में वह लिखते हैं कि मेरे सिद्धा और आपके मेगा पावरस्टार राम चरण के साथ बनी यह फिल्म वास्तव में मेरे लिए खास है. इसके साथ उन्होंने कुछ हैशटैग भी जोड़े हैं जैसे की आचार्य ट्रेलर और आचार्य 29 अप्रैल को. चिरंजीवी ने इस ट्वीट में काजल अग्रवाल, सोनू सूद और पूजा हेगड़े को भी टैग किया है. यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैं.

    जल्द ही रिलीज होगी फिल्म

    कोराताला शिव द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘आचार्य’ मैटिनी एंटरटेनमेंट और कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी द्वारा निर्मित फिल्म है. कोविड -19 महामारी के कारण आचार्य के प्रोडक्शन और रिलीज में काफी देर लग गई. अब आखिरकार, चिरंजीवी और राम चरण की यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली हैं. छायाकार तिरू, संपादक नवीन नूली और संगीतकार मणि शर्मा फिल्म के टेक्निकल टीम का हिस्सा हैं.



    चिरंजीवी और रामचरण के अलावा कौन ?
    फिल्म में चिरंजीवी और रामचरण तो हैं ही, इनके अलावा काजल अग्रवाल, पूजा हेगड़े, सोनू सूद, जीशू सेनगुप्ता, संगीता, किशोर कुमार और बजरंगी नज़र आएंगे. सोनू सूद मूवी में नेगेटिव किरदार में हैं. ‘आचार्य’ के ट्रेलर में पूजा हेगड़े को फ्रैक्शन ऑफ सेकेंड के लिए दिखाया गया है. काजल अग्रवाल को ट्रेलर में जगह ही नहीं मिली है.

    कब और कहां देख सकते हैं ?
    अब तो ये रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा कि ‘आचार्य’ की स्टोरी और स्क्रीनप्ले कितना दमदार है. फिल्म कितने इमोशन्स को टच करती है. अल्टीमेटली मूवी को चिरंजीवी और रामचरण का स्टारडम तो कैरी करना ही होगा. ये मल्टीस्टारर फिल्म 29 अप्रैल को थिएटर्स में आ रही है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here