Baroda RSETI Dhamtari : में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित – धमतरी जिला के 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच सभी महिलाये इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकतें हैं , इसके लिए आप Baroda RSETI Dhamtari Trenning Center में जा कर आवेदन कर सकतें हैं | जो की धमतरी कलेक्ट्रेड के कॉमपोसिट बिल्डिग के पीछे हैं | इसके अलावा भी और भी बहुत से कोर्स Baroda RSETI Dhamtari में समय समय पर होते रहते हैं | जिसका लिस्ट आप नीचे लिंक पर click करके देख सकतें हैं |
Click Here…
Baroda RSETI Dhamtari – निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कोर्स/ट्रेडो की सूची
Baroda RSETI क्या हैं ?
Baroda RSETI : बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायपुर भारत सरकार के द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थान है। जिसमें भारत सरकार राज्य सरकार बैंकों की संयुक्त भागीदारी है। RSETI [आरसेटी] की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बी. पी. एल. BPL (Below Poverty Line) एवं ग्रामीण गरीब परिवारों के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ना है। जिससे वह अपनी रुचि अनुसार विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके देशभर में 586 जिलों में जिले के अग्रणी विभिन्न बैंक द्वारा RSETI ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान संचालित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड
18-45 वर्ष के आयु वर्ग का कोई भी बेरोजगार युवा, जाति, पंथ, धर्म, लिंग और आर्थिक स्थिति के बावजूद, स्व-रोजगार या मजदूरी रोजगार लेने की योग्यता रखता है और संबंधित क्षेत्र में कुछ बुनियादी ज्ञान रखता है, प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। बिलकुल मुफ्त। प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बीपीएल राशन कार्डधारी एवं मनरेगा जाॅब कार्डधारी ऐसे महिला-पुरुष जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण :- सिलाई प्रशिक्षण
अवधि:- 30दिवस.
प्रशिक्षण प्रारंभ 25.09.2023
क्या क्या सिखाएँगे ?
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई मशीन की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी एवं हाफ पैंट, फुल पैंट, बरमूडा, कुर्ता,शर्ट,स्कूल यूनिफॉर्म, हाफ शर्ट, फुल शर्ट, बग्गी पेंट, ब्लाउज एवं सूट बनाना सिखाया जाएगा l
Baroda RSETI सुविधाए
प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त है।
निःशुल्क भोजन व्यवस्था
निःशुल्क कॉपी, पेन, ड्रेस
प्रशिक्षण उपरांत बैंक लोन हेतु मार्गदर्शन
प्रत्येक प्रशिक्षण हेतु 35 सीटें आरक्षित हैं।
आवश्दयक स्तावेज –
इच्छुक प्रशिक्षु बीपीएल राशनकार्ड की फोटोकापी, शैक्षणिक प्रमाणपत्र की फोटोकापी, 5 पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड एवं मनरेगा जाॅब कार्ड की फोटोकापी अपने साथ लेकर उपस्थित होंवे।
Baroda RSETI Dhamtari संपर्क निदेशक पता -,
बड़ौदा आरसेटी, कलेक्टर परिसर , कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे ,धमतरी l
Contact –
मिस अनिता टुडू डायरेक्टर – 7389943193.
भाग्यश्री गजेंद्र Faculty – 9755917024. Others :- 8839805049. . .👉9399744532
प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराने के लिए अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज में अपना नाम और मोबाइल नंबर एवं कोर्स का नाम लिखकर मैसेज कर सकतें हैं |
प्रमुख लक्ष्य एवं उद्देश्य
- युवाओं की पहचान करना, उनका मार्गदर्शन करना, उन्हें प्रेरित करना, प्रशिक्षित करना और उन्हें स्व-रोज़गार उद्यम शुरू करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान करना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में, ग्रामीण विकास परियोजनाओं में कार्य करने की मनोवृत्ति विकसित करना।
- प्रशिक्षित युवाओं को यथासंभव स्वरोजगार स्थापित करने, बैंक/अन्य वित्तीय संस्थान से ऋण प्राप्त करने तथा सफलतापूर्वक अपना उद्यम स्थापित करने में सहायता करना।
- ग्रामीण प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और उद्यमिता विकास से जुड़े विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (या तो स्वतंत्र या अन्य संगठन के सहयोग से) संचालित करना।
- युवाओं को स्वरोजगार एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हर संभव सहायता के साथ परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान करना।
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के विकास और जीवन की गुणवत्ता के लिए कार्य करें।
इसे भी पढ़ें !..
विश्व में सबसे प्रसिद्ध खेल कौन सा है ? – Most Popular Sports In the World 2023