BIG BREAKING :- पं रविशंकर विश्वविद्यालय ने छात्र / छात्राओं के लिए जारी की नोटिस : Raipur University Exam l www.cggyan.in

    0
    0

     पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं अध्ययनशालाओं में अध्ययनरत सत्र 2021-22 (दिसंबर-जनवरी) की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाईन से आवेदन करने के लिए सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रेषित अधि.क्र. 2641 / परीक्षा / परीक्षा आवेदन / सेमेस्टर / ऑलनाईन / 2021 रायपुर, दिनांक 17/12/2021 के अनुकम में सेमेस्टर परीक्षा से परीक्षा आवेदन भरने से वंचित रह गये परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन पद्वति से विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट www.prsuuniv.in द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि में निम्नानुसार वृद्धि कर परीक्षा आवेदन भरने का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:

    (परीक्षा शुल्क – इंटरनेट बैंकिंग / एस.बी.आई बैंक चालान / डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा किये जा सकते है।)

    सेमेस्टर के परीक्षाथियों द्वारा विलंब शुल्क रू.100/- के साथ ऑनलाईन द्वारा संपूर्ण शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन 20/01/2022 से 25/01/2022 तक भरने की अंतिम तिथि

    पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों/परीक्षा केन्द्रों एवं वि.वि अध्ययनशाला के अंतर्गत संबंधित अध्ययनशालाओं को इस निर्देश के साथ कि वे उपरोक्त निर्धारित तिथि तक संबंधित परीक्षार्थियों से परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन द्वारा भरावें।

    दुर्ग विश्वविद्यालय, दुर्ग के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों को जिनके यहां एम.ए. / एम.एस.सी./एम.एस.सी. – होम साइंस / एम.कॉम / मास्टर ऑफ सोशल वर्क के संबंधित भूतपूर्व / एटीकेटी के पात्र परीक्षार्थी यदि उनके महाविद्यालय में हो तो उन्हें वे उपरोक्त जानकारी से अवगत करावें।

    3.स.कु.स., गोपनीय को इस निवेदन के साथ कि दिसंबर-जनवरी 2021-22 में आयोजित होने वाले वि.वि.अध्ययनशाला एवं महाविद्यालयों में होने वाले परीक्षाओं की गोपनीय तैयारी यथा शीघ्र पूर्ण कर लेवे ताकि अकादमिक कैलेण्डर के अनुसार परीक्षा संपन्न किया जा सके।

    4. वि०क०अ० नामांकन शाखा / उ०कु०स० विकास / उ.कु.स., अकादमिक / प्रभारी, जनसंपर्क अधिकारी, पं.र. शु.वि.वि., रायपुर।

    5. प्रभारी,वि.वि.मुद्रणालय/ प्रभारी, कम्प्यूटर शाखा (गोप.) / वित्त नियंत्रक / अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संचालक, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता, रांची-झारखंड ।

    संचालक, महाविद्यालय विकास परिषद् / समायोजन प्रकोष्ठ / परीक्षा विभाग के संबंधित कार्यसहायकों को।

    7. प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, जयस्तंभ चौक, रायपुर / रविवि शाखा, रायपुर को इस निर्देश के साथ कि संबंधित जिलों के समस्त भारतीय स्टेट बैंक शाखा में वि.वि. के खाता कमांक 10049590022 में परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन पद्धति में इंटरनेटबैंकिंग / एस.बी.आई बैंक चलान / डेबिट कार्ड द्वारा जमा कराई गई परीक्षा शुल्क राशि विश्वविद्यालय के उपरोक्त खाता में जमा किये जाने की व्यवस्था करावें ।

    8. प्रभारी, इंटरनेट, कम्प्यूटर केन्द्र को इस सूचना के साथ कि उक्त अधिसूचना को वि.वि. के वेबसाईट में अपलोड करने का कष्ट करे।

    9. कुलपति के सचिव / कुलसचिव के निजी सहायक, पं० रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को सूचनार्थ ।

    10. संपादक समस्त स्थानीय समाचार पत्र रायपुर को इस निवेदन के साथ अग्रेषित कि कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के आगामी अंक में छात्रहित में समाचार के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here