BIS Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए दिन-रात एक कर के तैयारी कर रहे हैं और एक बेहतर मौके की तलाश में हैं तो आपके लिए वह मौका सामने आया है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 09, मई, 2022 को निर्धारित की गई है। भर्ती में ग्रुप ए, बी और सी के तहत पद शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह इसे जल्द से जल्द भारतीय मानक ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट www.bis.gov.in पर जाकर पूरा कर लें।
BIS Recruitment 2022
BIS Recruitment 2022: इतने पदों पर हो रही भर्तियां
भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से जारी की गई भर्ती के तहत कुल 337 रिक्तियां जारी की गई हैं। इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी, असिस्टेंट डायरेक्टर, फाइनेंस, पर्सनल असिस्टेंट, सहायक सेक्शन आफिसर, स्टेनोग्राफर, सीनियर सचिवालय सहायक, जूनियर सचिवालय सहायक, तकनीकी सहायक, कारपेंटर, वेंडर, फिटर, प्लंबर और तकनीशियन के पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन बीते 19 अप्रैल, 2022 से जारी है। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय मानक ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर के जरूरी योग्यताओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
BIS Recruitment 2022: भर्ती का विवरण
ग्रुप ए के लिए पदों की संख्या- 276
ग्रुप बी के लिए पदों की संख्या- 04
ग्रुप सी के लिए पदों की संख्या- 124
BIS Recruitment 2022: कब होगी परीक्षा? भारतीय मानक ब्यूरो में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून महीने में किए जाने की संभावना है। हालांकि, यह अस्थायी है और परिस्थिति के अनुसार इसमें परिवर्तन भी हो सकता है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिनों पहले जारी किए जाएंगे। किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए उम्मीदवार भारतीय मानक ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।
BIS Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं।
उम्मीदवारों को सबसे पहले सामान्य जानकारी दर्ज करके अपना पंजीयन करना होगा।
लॉग इन आईडी बनाने के बाद उम्मीदवार अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
इसे सेव कर दें और ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट आउट ले लें।