कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद राज्य शासन के दिशा निर्देश के तहत इस बार बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। बोर्ड के परीक्षार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा दिलाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र एवं टाइम टेबल जारी हो गया है। 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी एवं 10 वीं परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी।
शिव सिंह वर्मा शाउमावि के प्राचार्य एवं समन्वयक केंद्र प्रभारी बी. मैथ्यू ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं को ध्यान में रखते हुए 24 फरवरी को गोपनीय सामग्री एवं प्रश्न पत्रों का वितरण केंद्राध्यक्षों को किया जायेगा। इसके बाद इन्हें बोर्ड द्वारा प्रदत्त वाहनों में डालकर सभी नजदीकी थानों में जमा कराया जायेगा। इसके पूर्व 23 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्न पत्र समन्वयक केंद्रों में भेजा जाएगा। परीक्षा की तारीख के प्रश्न पत्रों को निकाला जाएगा। बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 तक होंगी। परीक्षा की समय सारिणी और प्रवेश पत्र जारी हो गया है।
परीक्षा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ली जाएगी। स्कूल को सेनेटाइज करना होगा। परीक्षक और परीक्षार्थी को मास्क लगाना आवश्यक है। संक्रमित छात्राओं को अलग अलग से बिठाया जायेगा।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष 10 वीं बोर्ड में 1212 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे। 12वीं बोर्ड में 9840 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इस बार सरकारी स्कूलों के साथ – साथ निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा। जिले में हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों की संख्या 237 है। सरकारी स्कूल 181 और निजी स्कूलों की संख्या 56 है।
जानकारी के मुताबिक शासकीय स्कूल के प्राचार्य अपने ही केंद्र के केंद्राध्यक्ष होंगे। जबकि निजी स्कूलों में शासकीय स्कूल के प्राचार्य या व्यख्याता केंद्रध्यक्ष बनाए जाएंगे, इसकी सूची बनाई जा रही है। जिले में बोर्ड परीक्षाएं के दौरान नकल प्रकरण को रोकने शिक्षा विभाग की ओर से उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षकों को शामिल किया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों के हाथों को सेनेटायिज किए जाएगा । छात्र-छात्राओं एवं परीक्षकों को मास्क लगाना आवश्यक किया गया है।