CG ITI Training Officer Bharti 2023 | छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी पदों पर निकली भर्ती

    0
    4

    CG ITI Training Officer Bharti 2023 छत्तीसगढ़ व्यापम में छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ITI Training Officer Jobs नोटिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया है। छत्तीसगढ़ आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Cg Vyapam ITI Training Officer Online Form सबमिट कर सकते हैं। CG ITI Training Officer Recruitment 2023 की विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, सिलेबस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। जहां से इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी जांच कर सकते हैं। Cg Vyapam ITI Training Officer Vacancy के अंतर्गत उम्मीदवारों की चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जावेगा साथ ही छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी पदों पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले कैंडिडेट को विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। 

    CG ITI Training Officer Bharti 2023
    CG ITI Training Officer Bharti 2023

    CG ITI Training Officer Jobs 2023 Notification

    छत्तीसगढ़ व्यापम आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती
    भर्ती बोर्ड का नाम छत्तीसगढ़ व्यापम
    रिक्त पद का नाम आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी
    कुल वैकेंसी 366 पद
    श्रेणी Cg Govt Jobs
    आवेदन का तरीका ऑनलाइन
    नौकरी स्थान छत्तीसग
    नोटिफिकेशन छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती
    भाषा हिंदी
    राष्ट्रीयता भारतीय
    आधिकारिक साइट vyapam.cgstate.gov.in

    CG ITI Training Officer Recruitment 2023 Overview

    छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों पर Cg Rojgar Samachar नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 8 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

    CG ITI Training Officer Vacancy Details

    पद विवरण :- सीजी व्यापम आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सीधी भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे तालिका पर पदों की रिक्तियों का विवरण अवलोकन कर सकते हैं।

    सीजी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती – पद विवरण
    पद का नाम संख्या
    इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस 01
    इलेक्ट्रीशियन 51
    कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट 86
    कारपेंटर 02
    टर्नर 06
    ड्राइवर कम मैकेनिक 06
    ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक 01
    फिटर 48
    मशीनिष्ट 04
    मशीनिष्ट ग्राइंडर 01
    मेसन 01
    मैकेनिक ट्रेक्टर 02
    मैकेनिक डीजल 32
    मैकेनिक मोटर व्हीकल 05
    मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर 02
    वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड इंजीनियरिंग ड्रॉइंग 72
    वायरमैन 02
    वेल्डर 30
    शीट मेटल वर्कर 01
    सेक्रेटेरिअल प्रेक्टिस 02
    सिविंग टेक्नोलॉजी 06
    हॉस्पिटल हाउस कीपिंग 02
    एम्प्लोय्बिलिटी स्किल 03
    कुल पद 366 पद

    CG ITI Training Officer Eligibility Criteria

    शैक्षणिक योग्यता 10वी / 12वी / आईटीआई
    मूलनिवासी छत्तीसगढ़

    CG ITI Training Officer Bharti Age Limit

    आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष
    आयु में छूट मानदंडों के अनुसार
    आयु कैलकुलेटर Age Calculator

    CG ITI Training Officer Application Fees

    वर्ग का नाम आवेदन शुल्क
    » सामान्य
    » ओबीसी
    » एससी / एसटी

    CG ITI Training Officer Salary Structure

    सीजी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर वेतनमान
    वेतनमान 5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह
    ग्रेड पे

    CG ITI Training Officer Important Date

    नोटिफिकेशन 5 मई 2023
    आवेदन प्रारंभ तिथि 8 मई 2023
    अंतिम तिथि 30 मई 2023
    नोटिफिकेशन स्थिति जारी

    Indian Navy Chargeman Exam Pattern

    • नकारात्मक अंक – लागू है
    • समय अवधि – 2 घंटे
    • परीक्षा का तरीका – ऑफलाइन
    • कुल प्रश्नों की संख्या – 100
    • कुल अंक – 100
    विषय प्रश्नों की संख्या अंक
    सामान्य अंग्रेजी 10 10
    संख्यात्मक योग्यता 10 10
    सामान्य जागरूकता 20 20
    विचार 10 10
    सामान्य ज्ञान 50 50

    How To Apply CG ITI Training Officer Online Form

    छत्तीसगढ़ आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन कैसे करें :- इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थानीय मूलनिवासी Cg Vyapam ITI Training Officer Application Form ऑनलाइन भर सकते हैं। छत्तीसगढ़ आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

    ▸ सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशल नोटिफिकेशन की जांच करें।
    ▸ उसके बाद छत्तीसगढ़ आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
    ▸ अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
    ▸ उसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
    ▸ सबमिट बटन को क्लिक करें।
    ▸ अब आपके फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
    ▸ भविष्य के लिए आवेदन फार्म एक प्रति प्रिंट करके रख लेवे।

    CG ITI Training Officer Selection Process

    चयन प्रक्रिया :- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए नीचे दर्शित इवेंट के माध्यम से Chhattisgarh ITI Training Officer पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जावेगा। नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की भली भांति जांच कर ले।
    » आवेदन की स्क्रीनिंग
    » लिखित परीक्षा
    » दस्तावेज सत्यापन
    » मेरिट सूची
    » चिकित्सा परीक्षण
    सीजी व्यापम आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर जॉब की चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे CG ITI Training Officer Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

    विभागीय विज्ञापन / ऑनलाइन फार्म

    Faq Navy Chargeman Recruitment 2023

    प्रश्न 1 : छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के कितने पदों पर भर्ती निकली है?

    उत्तर: CG ITI Training Officer Recruitment 2023 के अंतर्गत 366 पदों पर Cg Vyapam Jobs नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

    प्रश्न 2 : सीजी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

    उत्तर: Cg Vyapam ITI Training Officer Jobs के लिए अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं, 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए हैं।

    प्रश्न 3 : छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

    उत्तर: Cg Vyapam Bharti के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर CG ITI Training Officer Online Form प्रस्तुत भर सकते हैं।

    प्रश्न 4 : इंडियन नेवी चार्जमैन जॉब में सैलरी कितनी मिलती है?

    उत्तर: CG ITI Training Officer पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सातवा वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह सैलरी प्रदान किया जाता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here