सीजी प्री एमसीए: छत्तीसगढ़ प्री एमसीए (CG Pre MCA) प्रवेश परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा किया जाता है| यह राज्य स्तर की एक वार्षिक परीक्षा है| CG Pre MCA परीक्षा के माध्यम से योग्यताधारी अभ्यर्थी राजकीय महाविद्यालयों में एमसीए कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं|
आमतौर पर परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह में ऑफ़लाइन मोड (अस्थायी) में आयोजित की जाती है| इच्छुक उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ प्री एमसीए (CG Pre MCA) प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ना चाहिए| ताकि उम्मीदवार बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हो सकें|
सीजी प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा तिथियां
उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ प्री एमसीए (CG Pre MCA) प्रवेश परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानना आवश्यक है, ताकि कोई महत्वपूर्ण आवेदन या काउंसिलिंग तिथि न छूटे| इसके लिए उम्मीदवारों को हमारा सुझाव है की उनको छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (CG PEB) की अधिकारिक वेबसाइट (vyapam.cgstate.gov.in) और दैनिक समाचार पत्रों का अवलोकन करते रहना चाहिए| ताकि स्वयं नयी सूचनाओं से अवगत होते रहें|
सीजी प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा पात्रता मापदंड योग्यता।
CG Pre MCA प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता मानदंड निम्नलिखित प्रकार से है, जैसे-
1. उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा परीक्षा वर्ष 1 जुलाई तक 32 वर्ष है, एससी / एसटी वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट है|
2. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 साल की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए|
3. योग्यता परीक्षा में उन्हें कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए, एससी / एसटी छात्रों के लिए 5% की छूट है|
4. उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं में एक प्रमुख विषय के रूप में गणित का अध्ययन किया होना चाहिए|
5. जिन उम्मीदवारों के पास दूरस्थ शिक्षा से डिग्री है, उन्हें संबंधित प्राधिकरण से अनुमोदन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा|
6. बीसीए कोर्स उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ प्री एमसीए (CG Pre MCA) पात्रता मानदंड के अनुसार गणित होना आवश्यक नहीं है|
सीजी प्री एमसीए प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र कैसे भरें।
CG Pre MCA परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| अभ्यर्थी भुगतान एसबीआई ऑफ़लाइन चालान के माध्यम से और ऑनलाइन भी शुल्क भेज सकते हैं| CG Pre MCA के लिए पंजीकरण करने के चरण नीचे दिए गए हैं, जैसे-
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
2. “CG Pre MCA” परीक्षा वर्ष लिंक पर क्लिक करें|
3. CG Pre MCA आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा|
4. आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण दर्ज करें|
5. स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें (3.5 सेमी x 4.5 सेमी; अधिकतम 50 केबी)|
6. अगला चरण शुल्क है, जिसका भुगतान अपनी श्रेणी के अनुसार उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है|
ऐसे ही अपडेट रहने के लिए और Pandit Ravishankar Shukla University Raipur Chhattisgarh से जुड़े रहने के लिए आप ये ग्रुप को फॉलो कर सकते हैं। क्यों ये छत्तीसगढ़ राज्य की एक सरकारी कॉलेजों में से एक हैं और आप इस एग्जाम से MCA यहां से भी कर सकते हैं।
ज्वाइन करें !..