CGBSE Topper List 2023 RELEASED: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की टॉपर्स लिस्ट जारी, यहां देखें Toppers List PDF

    0
    3

    CGBSE Topper List 2023 RELEASED: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं का CGBSE Topper List 2023 जारी कर दिया है. छात्र इस लिंक के माध्यम से टॉपर्स लिस्ट (Chhattisgarh Board Toppers List) चेक कर सकते हैं

    CGBSE Topper List 2023 RELEASED: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th, 12th Result) जारी कर दिया है. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ CGBSE Topper List भी जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में राहुल यादव (Rahul Yadav) ने 593 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं कक्षा 12वीं में 491 अंकों के साथ विधि भोसले (Vidhi Bhonsle) ने टॉप किया है और दूसरे स्थान पर 487 अकों के साथ विवेक अग्रवाल (VIVEK AGRAWAL) रहे. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टॉपर्स लिस्ट (CGBSE Topper List 2023) भी चेक कर सकते हैं. 

    इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cgbse.nic.in/ पर क्लिक करके CGBSE Topper List चेक कर सकते हैं. इस साल, CGBSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कक्षा 10वीं से पहले शुरू हुई थी. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गईं जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.


    इससे पहले वर्ष 2022 में कक्षा 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल, सोनिया बल्ला और कक्षा 12वीं में रितेश कुमार ने टॉप किया था. इसका मतलब है कि CG Board 12वीं के रिजल्ट में ओवरऑल पास पर्सेंटेज 79.30% है और कक्षा 10वीं के रिजल्ट में ओवरऑल पास पर्सेंटेज 74.2% था.


    CGBSE Topper List 2023 ऐसे करें चेक

    CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंउस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.एक PDF फाइल खुलेगी.CGBSE Topper List 2023 लिस्ट चेक करें और डाउनलोड करें.


    https://t.me/cggyanin


    PDF Download करने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप को फॉलो करें 


    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here