Google ने ChatGPT के मुकाबले में अपनी नई सर्विस Bard को लॉन्च किया है. ये कंपनी की AI सर्विस है जो LaMDA पर बेस्ड है. ऐसे में आइए समझते हैं कि ChatGPT और Bard में से कौन बनेगा विजेता.
OpenAI का AI टूल ChatGPT पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के बाद से ही तेजी से पॉपुलर हुआ है. हालांकि, अब गूगल ने इसका जवाब देते हुए अपनी नई सर्विस Bard को पेश किया है.
गूगल पिछले 6 साल से AI पर काम कर रहा है. हालांकि, अब जाकर CEO सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए Brad को पेश किया है. आइए समझते हैं कि ये ChatGPT से कितना अलग है.
ChatGPT क्या है: सबसे पहले आपको बता दें कि ChatGPT OpenAI द्वारा डेवलप किया गया. लैंग्वेज मॉडल है. इसे इंटरनेट टेक्स्ट के वाइड रेंज के लिए ट्रेन किया गया है. इसे इंसानों की तरह टेक्स्ट जनरेट करता है. साथ ही सवालों के जवाब देता है, गाने लिखाता है, मैथ्स के प्रॉब्लम सॉल्व करता है और तो और बेसिक कोडिंग भी कर लेता है.
Bard क्या है: Bard भी एक कन्वर्सेशनल AI है. लेकिन ये गूगल के लैंग्वेज मॉडल फॉर डॉयलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA पर बेस्ड है. ये ChatGPT की तरह इंसानी टेक्स्ट जनरेट करेगा. लेकिन इसमें वेब से इंफॉर्मेशन कलेक्ट करने की एबिलिटी भी है.
ChatGPT और Bard के रिस्पॉन्स कैसे हैं: ChatGPT अपने जवाबों को उन जानकारियों के आधार पर जनरेट करता है, जिनके लिए इसे ट्रेन किया गया है. जबकि, Brad वेब से जानकारियां हासिल करता है.
दोनों ही क्षमताएं क्या हैं: ChatGPT ने अपने आप को एक ऐसे टूल के तौर पर साबित किया है जो इंसानों की तरह टेक्स्ट लिखता है, टास्क पूरा करता है और सवालों के जवाब देता है. वहीं, बार्ड शुरुआत में इंटरनेट पर बेसिक सर्च के लिए असिस्ट करेगा और वेब पर मौजूद इंफॉर्मेशन के जरिए जानकारियां उपलब्ध कराएगा.
उपलब्धता: ChatGPT नवंबर से उपलब्ध है और इसे कई एप्लिकेशन और प्लेटफॉर्म्स पर इंटीग्रेट किया जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ Bard को भी लिमिटेड टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है. हालांकि, आने वाले हफ्तों में इसे बाकी लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
किस पर किया जा सकता है ज्यादा भरोसा: ChatGPT के जवाब उस इंफॉर्मेशन पर बेस्ड हैं, जिसमें इसकी ट्रेनिंग की गई है. ऐसे में ये हर वक्त सही नहीं होते. वहीं, Bard वेब से भी जानकारियां हासिल करता है. ऐसे में इससे ज्यादा सही जवाब मिलने के आसार हैं.
कॉन्क्लूजन: ChatGPT और Bard दोनों ही पावरफुल लैंग्वेंज मॉडल्स हैं. दोनों ही यूनिक कैपेबिलिटी है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि Bard कैसे डेवलप होता है और ये ChatGPT से कैसे मुकाबला करता है.