Chattisgarh Board 10th Result 2022 Toppers List Released: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर्स लिस्‍ट जारी, यहां देखें पूरी सूची

    0
    3

     CG Board 10th Result 2022 Toppers List: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं के पर‍िणाम (CGBSE Class 10th result 2022) घोष‍ित कर द‍िये हैं. बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस कर पर‍िणाम जारी किए. प्रेस कांफ्रेंस में पर‍िणाम (CG board result 2022) घोष‍ित करने के साथ ही उसे वेबसाइट cgresults.nic.in 2022 पर भी जारी कर दिया गया.

    Chattisgarh Board 10th Result 2022 Toppers List Released: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर्स लिस्‍ट जारी, यहां देखें पूरी सूची
    cgbse-12th-toppers-list-2022-chhattisgarh-board-results-2022-at-cgbse-nic-in


    टॉपर्स की लिस्‍ट :


    कक्षा 10वीं में सुमन पटेल (Suman Patel) ने टॉप किया है. सुमन ने 10वीं की परीक्षा (CGBSE Class 10 exam 2022) में 592 अंक प्राप्‍त किए हैं. सुमन रायगढ़ की रहने वाली हैं. सोनाली बाला ने भी पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है. वहीं आशिफा शाह दामिनी वर्मा, मुस्‍कान अग्रवाल, काहेफ अंजुम, कमलेश सरकार और जय प्रकाश कश्‍यप ने दूसरा रैंक हासिल किया है. तीसरे रैंक पर संयुक्‍त रूप से चार छात्र हैं. मीनाक्ष‍ी प्रधान, क्रिश कुमार, ग्रीतू चंद्रा और हर्षिका चौरादिया ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है |

    Also Read >>  जानिए CGBSE 10th 12th Result कैसें चेक करें ? || छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( CGBSE 10th ,12th result 2022)“ CGBSE ” कक्षा “ 10वी,12वीं ” 2021-22 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ! 

    Chhattisgarh board 10th toppers list: देखें रैंक लिस्‍ट

    रैंक 1

    सुमन पटेल

    सोनाली बाला

    रैंक 2

    आशिफा शाह

    दामिनी वर्मा

    जय प्रकाश कश्‍यप

    मुस्‍कान अग्रवाल

    काहेफ अंजुम

    कमलेश सरकार

    रैंक 3

    मीनाक्ष‍ी प्रधान

    क्रिश कुमार

    ग्रीतू चंद्रा

    हर्ष‍िका चौधरी

    (CGBSE 12th Toppers List, Chhattisgarh Board Results 2022, CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2022, cgbse.nic.in, cgbse.net, results.cg.nic.in). छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट माशिमं मुख्यालय से जारी किए गए हैं. हायर सेकेंडरी में 79.30 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 81.15 प्रतिशत छात्राएं हैं और 77.03 प्रतिशत छात्र.


    छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 92 हजार 611 परीक्षार्थी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल बोर्ड रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 72 दिन पहले जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में  ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और chhattisgarh.indiaresults.com पर चेक किया जा सकता है.

    ज्यादा जानकारी के लिए PDF देखें





    1- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में रितेश कुमार साहू ने 478 अंकों के साथ टॉप किया है. इन्हें 95.60 प्रतिशत हासिल हुए हैं. रितेश साहू जिले के झलमला गांव के निवासी हैं. उनके पिता शासकीय स्कूल झलमला में शिक्षक हैं. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद रितेश लखनऊ में एनडीए की कोचिंग कर रहे हैं.

    2- संजना वर्मा 471 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

    Also Read >>  जानिए CGBSE 10th 12th Result कैसें चेक करें ? || छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( CGBSE 10th ,12th result 2022)“ CGBSE ” कक्षा “ 10वी,12वीं ” 2021-22 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ! 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here