CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2022-2023: छत्तीसगढ़ निवासी हैं और आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (सीजी आईटीआई) एडमिशन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने वाला है. आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण संस्थान (सीजी आईटीआई) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2022-2023: छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) एवं विशेष (आदिवासी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) में सत्र 2022-23 एवं 2022-24 में प्रवेश हेतु ऑन लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन की सूचना
![]() |
CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2022-2023 |
विभाग का नाम
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़, नवा रायपुर अटल नगर ( इंद्रावती भवन, ब्लाक- 4, प्रथम तल, नवा रायपुर – अटल नगर
आवेदन की अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ शासन के विद्यमान नियमों एवं नीति के अंतर्गत आई.टी.आई. में प्रवेश के लिये ऑन लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि दिनांक 02 जुलाई 2022 तक निर्धारित है.
आवेदन कैसे करें
छत्तीसगढ़ स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीव्हीटी / एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक स्वयं अथवा छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केन्द्र ( च्वाइस सेंटर ) के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के “ऑन लाईन एप्लिकेशन 2022” पर क्लिक कर अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन कर सकते हैं.
आवेदकों के रजिस्ट्रेशन के लिये वेबसाईट पर यूजर मैन्यूवल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है.
आवेदक को ऑन लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन ( पंजीयन हेतु शुल्क:
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क रूपये 40 /- देना होगा.
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क रूपये 50 / – देना होगा.
वेबसाईट पर आवेदन रजिस्ट्रेशन के दौरान शुल्क, लोक सेवा केन्द्रो (च्वाइस सेंटर ) में नगद अथवा स्वयं ऑनलाईन पेमेन्ट द्वारा भुगतान किया जा सकता है.
ऑनलाइन भुगतान हेतु निम्न सुविधाओं का उपयोग किया
उम्र सीमा
व्यवसाय ड्रायवर कम मैकेनिक में प्रवेश के लिये आवेदक का न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2022 को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिये 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है. प्रवेश हेतु स्थानों की संख्या परिवर्तनीय है.
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
5 वीं
8 वीं
10 वी
12 वी
स्नातक
स्नातकोत्तर
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
परिचय पत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जाति सत्यापन
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
विभागीय वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in पर प्रवेश विवरणिका उपलब्ध है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रारंभ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु निर्धारित संस्थावार / व्यवसायवार सीटों एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हता एवं अन्यप्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय आई. टी. आई. में संचालित विभिन्न व्यवसायों में सत्र 2022-23 एवं 2022-24 सेसमस्त जानकारी दर्शित है.