CSPDCL VACANCY : छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 10वीं, 12वीं, ITI, Diploma के लिए निकली भर्ती ll
CSPDCL Vacancy छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, Diploma के लिए निकली भर्ती के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2022-2023 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक वर्षीय Apprenticeship की व्यवस्था की गई है।
![]() |
csphcl-recruitment-cspdcl-vacancy-cg-govt-job |
- इलेक्ट्रिकल/EEE इंजीनियरिंग में स्नातक।
- सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक।
- कंप्यूटर Sc. इंजीनियरिंग में स्नातक।
- इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में स्नातक।
चयन प्रक्रिया प्राप्त आवेदन पत्रों में से उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट ग्रांटिस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तथा टेक्नीशियन एप्रेंटिस हेतु डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर व्यवसायिक प्रमाण पत्र में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में स्नातक।
- राज्य के तकनीकी बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा।
पद : 111
उम्मीदवारों का (एप्रेंटीशिप) प्रशिक्षण (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में अस्थाई / स्थाई किसी प्रकार के किसी भी प्रकार के रोजगार के हकदार नहीं होंगे।
जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में पशिक्षण कर चुके है या कर रहे हैं, वे ही उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है। 4 चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष हो तो उम्मीदवारों को स्व शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे।
प्रशिक्षुओं को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अभ्यर्थियों को नेशनल apprenticeship training scheme (NATS) में अपना रजिस्ट्रेशन 5 (www.mhrdnats.govt.in) में करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना है।
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- 10वीं, 12 वीं, की अंक सूची की छायाप्रति।
- स्नातक/डिप्लोमा की अंक सूची।
- प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
- अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई है। स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।