Elon Musk काफी चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक Twitter को खरीदा है. Elon Musk ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. Elon Musk ने कुछ समय पहले Twitter की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी. अब Elon Musk ने Twitter Inc का 100% स्टेक हासिल कर लिया है. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क का एक नया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Coca Cola को खरीदने की बात कही है.
Elon Musk खरीदने जा रहे हैं Coca-Cola? वायरल हुआ ट्वीट
एलन मस्क ने 28 अप्रैल की सुबह ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसको लेकर काफी बवाल मचा है. मस्क ने ट्वीट किया, ‘अब मैं कोका-कोला खरीदूंगा ताकि कोकैन डाल सकूं.’ आधे घंटे में ही इस ट्वीट को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.
कैसे नाम पड़ा Coca Cola ?
Coca Cola काफी पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक प्रोडक्ट है. पूरी दुनिया में इसको खूब पिया जाता है. लेकिन बता दें, Coca Cola जिसे लोग आज बहुत चाव से पीते हैं वो भी असल में कोका की पत्तियों से बना हुआ ही एक पेय पदार्थ था. जो हल्का नशीला हुआ करता था. इसी कारण इसका नाम कोका कोला पड़ा. हालांकि, 1906 के बाद कंपनी ने पत्तियों से कोकीन को अलग करना शुरू किया और फिर उसका इस्तेमाल पेय पदार्श के लिए किया गया.
कौन हैं एलन मस्क ?
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार होते हैं. वह टेस्ला कंपनी के CEO हैं. अब वह ट्विटर के मालिक बन गए हैं. लन मस्क स्पेस एक्स के संस्थापक भी हैं. मस्क की मकबूलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टाइम मैगजीन ने उन्हें पर्सन ऑफ द इयर चुना है. मस्क पूरी दुनिया में अमेरिकी कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं. मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. उनकी मां कनाडा की हैं जबकि पिता दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखते हैं. मस्क टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कंपनी के सीईओ हैं. वह इन कारों में लगने वाले पुर्जें और बैट्रियां बनाते हैं.