Emergency Data Loan in Jio ll जिओ से डाटा लोन कैसे लें ll

    0
    0

     जिओ से डाटा लोन कैसे लें। How to take emergency data loan from jio.

    अगर आपका रोज वाला डाटा खत्म हो गया है। तो आप जिओ से 1GB डाटा लोन लेकर आप और डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    Emergency-data-loan-in-jio

    जिओ से डाटा लोन कैसे लें इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके my jio ऐप को डाउनलोड करें, और अगर आपके मोबाइल में ये ऐप पहले से है तो प्ले सेवाएं इस एप के अंदर आ पाएगी।

    My jio ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके इसमें अपना जिओ नंबर डालकर रजिस्टर करें।

    My jio ऐप में रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एक बार इस एप को बंद करें और फिर से ओपन करें और अब ऊपर बाएं साइड में कोने में ट्रिपल डैस के ऊपर क्लिक करें।

    ट्रिपल डैस के ऊपर क्लिक करते ही बाएं साइड से बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे और इसमें तीसरे नंबर पर इमरजेंसी डाटा लोन का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा।

    उधार डाटा लेने के लिए emergency Data Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आप recharge now pay later वाले पेज पर आ जायेंगे अब यहां पर आप नीचे proceed के बटन पर क्लिक करें।

     इन्हें भी पढ़ें 

    Proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डाटा वाउचर, अवेलेबल क्वांटिटी और डाटा का price दिखाई देगा आप यहां पर एक बार में 1GB डाटा ले सकते हैं।

    इसके लिए get emergency Data के बटन पर क्लिक करें। Get emergency Data के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप अप आएगा इस पॉप अप में activate now के बटन पर क्लिक करें।

    Activate now के बटन से क्लिक करते ही आपके उसी jio नंबर पर 1GB डाटा वाउचर activate हो जायेगा। 

    और आपके मोबाइल स्क्रीन पर emergency Data Loan activated का मैसेज आ जायेगा।

    नोट:- ध्यान रहे कि जब आप नंबर पर पहले से कोई ना कोई रिचार्ज प्लान है तभी आप इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं। उदाहरण के लिए आपने 1GB रोज वाला रिचार्ज करा रखा है और किसी दिन अगर आप सुबह या दोपहर तक ही 1GB खत्म कर देते हैं और बाकी के दिन आप को चलाने के लिए और डाटा चाहिए तब इस स्थिति में आप जिओ से उधार डाटा ले सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here