यह नया नियम गूगल की सभी सर्विसेज, जैसे- गूगल ऐड्स, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और दूसरे पेमेंट सर्विसेज पर लागू होगा.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन्स पर गूगल की तरफ से नियमों में बदलाव किया जा रहा है. इसका सीधा असर ऑनलाइन पेमेंट करनेवालों पर पड़ेगा. यह नया नियम गूगल की सभी सर्विसेज, जैसे- गूगल ऐड्स, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और दूसरे पेमेंट सर्विसेज पर लागू होगा. ऐसे में गूगल की सर्विसेज यूज करनेवालों के लिए गूगल के नये नियमों में होनेवाले बदलाव के बारे में जानना जरूरी है
गूगल का यह बदलाव आप पर क्या असर डालेगा ?
अगर आप Visa या Mastercard यूजर हैं, तो आपको नये फॉर्मैट में कार्ड डीटेल सेव करने के लिए ऑथराइज करना होगा. इसके लिए आपको अपने मौजूदा कार्ड डीटेल के साथ एक ही मैन्युअल पेमेंट करना होगा. बाद में अपना कार्ड डीटेल दोबारा डालने से बचने के लिए 31 दिसंबर 2021 से पहले पेमेंट पूरा करना होगा.
कार्ड डीटेल सेव नहीं करेगा गूगल
अगर आप RuPay, American Express, Discover या Diners Card यूजर हैं, तो गूगल की तरफ से आपके कार्ड की डीटेल को 31 दिसंबर 2021 के बाद सेव नहीं किया जाएगा. इन कार्ड को नया फॉर्मैट ऐक्सेप्ट नहीं करता है. ऐसे में 1 जनवरी 2022 से आपको हर मैन्युअल पेमेंट करने पर कार्ड डीटेल दर्ज करनी होगी.
1 जनवरी से बदल जाएगा गूगल का नियम
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित बनाने के मकसद से कार्ड डीटेल सेव ना करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में 1 जनवरी 2022 से गूगल ग्राहकों के कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट जैसे कार्ड डीटेल्स सेव नहीं करेगा.
याद रखनी होगी कार्ड डीटेल्स
अब तक गूगल आपकी कार्ड डीटेल सेव करता रहा है. ऐसे में जब ग्राहक कोई पेमेंट करता था, तो उसे केवल अपना सीवीवी नंबर डालना होता था. 1 जनवरी के बाद ग्राहकों को मैन्युअली ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कार्ड नंबर के साथ एक्सपायरी डेट याद रखनी होगी.