NEW COURSE IN ITI : आईटीआई में अब 11 नए कोर्स की पढ़ाई शुरू।
आईटीआई में 11 नए कोर्स शुरू होंगे। पाठ्यक्रम से छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा, साथ में औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतें भी पूरी होंगी।
Industrial Training Institute |
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 11 नए पाठ्यक्रम शामिल किए जायेंगें। ये वैसे पाठ्यक्रम हैं, जो मौजूदा समय में बाजार की मांग पूरा करेंगे। इन पाठ्यक्रमों से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा। साथ में राज्य के औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतें को भी पूरा करेगा। अभी आईटीआई में परंपरा गत पाठ्यक्रमों की ही पढ़ाई हो रही है। चूंकि मौजूदा समय में बाजार की जरूरतों में बदलाव हुआ है।
इसे देखते हुए श्रम संसाधन विभाग ने आईटीआई के पाठ्यक्रमों में बदलाव करने का निर्णय लिया है। जिन पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है, उसमें इलेक्ट्रीशियन में पावर डिस्ट्रीब्यूशन को शामिल किया गया है। इसमें बिजली वितरण की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षु सीख पाएंगे। अभी स्मार्ट खेती से लेकर स्मार्ट सिटी तक की कार्य योजना पर काम चल रहा है। इसे देखते हुए तय किया गया है कि टेक्नीशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर और टेक्नीशियन स्मार्ट सिटी ट्रेड में भी आईटीआई में प्रशिक्षण होगा। इसी तरह स्मार्ट हेल्थ केयर की भी पढ़ाई होगी।
NEW COURSE IN ITI COLLEGE ll ये हैं नए आईटीआई कोर्स :-
- इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन
- टेक्नीशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर
- टेक्नीशियन स्मार्ट सिटी
- टेक्नीशियन स्मार्ट हेल्थ केयर
- सोलर टेक्नीशियन
- मैकेनिक ऑटोबॉडी रिपेयर
- मैकेनिक ऑटोबोडी पेंटिंग
- टेक्नीशियन मेकेट्रोनिक
- टेक्नीशियन 3D पेंटिंग
- कंप्यूटर एडेड एंब्रायडरी एंड डिजाइनिंग
खासकर सोलर व पनबिजली के क्षेत्र में काम हो रहे हैं। इसे देखते हुए सोलर टेक्नीशियन की पढ़ाई होगी। अन्य पाठ्यक्रमों में मैकेनिक ऑटोबोडी रिपेयर, टेक्नीशियन मेकेट्रोनिक्स, टेक्नीशियन 3D पेंटिंग और कंप्यूटर एडेड एंब्रायडरी एंड डिजाइनिंग की भी पढ़ाई होगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य के 149 सरकारी आईटीआई में से 53 में 11 नए कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। जबकि महिला आईटीआई में 11 चार नए पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।
अभी आईटीआई में इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू नहीं होने के कारण डिप्लोमा या डिग्रीधारी इंजीनियर ही इन कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। कल कारखानों में तो इंजीनियरों के माध्यम से काम हो जाते हैं लेकिन छोटे मोटे दुकानों में समस्या हो जाती है। आईटीआई में इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होने पर छोटे बड़े दुकानों में आईटीआई डिग्रीधारी प्रशिक्षुओं की सहायता ली जा सकेगी।