India Vs Pakistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है, जिसमें इशान किशन की जगह पर शुभमन गिल की वापसी देखने को मिली है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मैच की शुरुआत में एक ऐसी गलती हो गई कि उन्हें उसे सुधारने के लिए तुरंत वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर जाना पड़ा।
विराट कोहली मैदान पर गलत जर्सी पहनकर उतरे
भारतीय टीम की वनडे वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक जर्सी में कंधे पर मौजूद 3 स्ट्रिप को तिरंगे के रंग में दर्शाया गया है। विराट कोहली गलती से मैदान पर पुरानी जर्सी पहनकर उतर आए और इस कारण जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम जाकर सही जर्सी पहनकर मैदान पर वापस लौटे। इस दौरान उनकी जगह पर फील्डिंग के लिए इशान किशन मैदान पर उतरे। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली इस मैच काफी अहम सबित होने वाले हैं क्योंकि टीम को लक्ष्य का पीछा करना होगा।
पाकिस्तान को सिराज ने दिया पहला झटका
टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को इस मुकाबले में पहला विकेट हासिल करने के लिए थोड़ा समय जरूर लगा। मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने अब्दुल्लाह शफीक को 20 के निजी स्कोर पर LBW आउट करते हुए उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया। पाकिस्तान को इस मैच में पहला झटका 41 के स्कोर पर लगा।
यहां पर देखिए इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पकिस्तान – अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
ये भी पढ़ें-
- Birth Certificate Single Document 2023 : बदल गया नियम, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब पड़ेगी सिर्फ इस डॉक्यूमेंट की जरूरत
- Chhattisgarh ITI Admission 2023 पुन : आवेदन प्रारंभ
- CG-Vyapam 2023 महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा मॉडल उत्तर जारी