Sarkari Naukri 2022: इंजीनियर के पदों पर हो रही है भर्ती, 7th CPC के तहत मिलेगी सैलरी || WWW.CGGYAN.IN

    0
    2

    7th CPC Job 2022: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 27 वर्ष निर्धारित है. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 7th cpc के अनुसार, 44900 से 142400 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी डिटेल्स.

    nwda-notification-2022-apply-online-for-assistant-engineer-posts-nwda-gov-in-sarkari-naukri-2022-7th-cpc-salary-details-lbse
    nwda-notification-2022-apply-online-for-assistant-engineer-posts-nwda-gov-in-sarkari-naukri-2022-7th-cpc-salary-details-lbse


    NWDA Notification 2022: राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ग्रुप बी) मिनिस्ट्रियल के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है.  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनडब्ल्यूडीए की वेबसाइट nwda.gov.in पर जाकर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 9 है. इनमें से अनारक्षित कैंडिडेट के लिए 4 पद, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 3 पद, एससी कैंडिडेट के लिए 1 और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 1 पद रिक्त है. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 7th cpc के अनुसार, 44900 से 142400 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा. 

    इसे भी पढ़ें 🤙

    Knowledge: क्या आपको POLICE का फुल फॉर्म पता है? जानिए कुछ ऐसे ही कॉमन शब्द  | www.cggyan.in

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 27 वर्ष निर्धारित है. ओबीसी कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी. एससी कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.”

    “असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित और ओबीसी कैंडिडेट को 840 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. इच्छुक उम्मीदवार एनडब्ल्यूडीए की वेबसाइट पर जाकर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें”



    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here