Sidhu Moose Wala Death : पंजाबी गानों से जीता दिल… राजनीति में आजमाया हाथ, जानिए कौन थे सिद्धू मूसेवाला?

    0
    1

    Sidhu Moose Wala Death: पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहरके गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की है. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मृत घोषित कर दिया गया. सिद्धू सिंह मूसेवाला ने हाल ही में पॉलिटिक्स जॉइन की थी और नवजोत सिंह सिद्धू से नजदीकियां होने के कारण कांग्रेस में शामिल हो गए थे. मूसेवाला ने मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, वे हार गए थे. आइए जानते हैं कौन हैं सिद्धू मूसेवाला…

    sidhu-moose-wala-death
    sidhu-moose-wala-death

    17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूस वाला गांव के रहने वाले थे. मूसेवाला के लाखों में फैन फॉलोइंग हैं और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए फेमस थे. मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी तो मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत सीखा और बाद में कनाडा चले गए.

    फेमस पंजाबी गानों से बनाई पहचान

    सिद्धू मूसेवाला को सबसे विवादास्पद में एक पंजाबी गायकों के तौर पर भी जाना गया. आरोप लगा था कि मूसेवाला ने खुलेआम गन कल्चर को बढ़ावा दिया है. सितंबर 2019 में रिलीज हुए उनके सॉन्ग ‘जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वारगी’ ने 18वीं शताब्दी के सिख योद्धा माई भागो के संबंध में विवाद खड़ा कर दिया था. मूसेवाला ने बाद में माफी मांग ली थी.

    विवादों से भी घिरे रहे मूसेवाला

    एक और गाना ‘संजू’ ने भी जुलाई 2020 में विवाद खड़ा कर दिया था. यह गाना एके-47 फायरिंग मामले में सिद्धू मूसेवाला को जमानत मिलने के बाद रिलीज हुआ था. उन्होंने सोशल मीडिया पर रिलीज हुए गाने में अपनी तुलना अभिनेता संजय दत्त से की थी. मई 2020 में बरनाला गांव में फायरिंग रेंज में फायरिंग करते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी. इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. हालांकि, बाद में संगरूर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.

    मानसा से चुनाव हार गए थे मूसेवाला

    सिद्धू सिंह मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में कांग्रेस जॉइन की थी. उन्हें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जॉइन कराया था. उसके बाद सिद्धू ने मूसेवाला की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करवाई थी. कांग्रेस ने मानसा से सिटिंग विधायक नजर सिंह मनशाहिया का टिकट काटकर मूसेवाला पर भरोसा जताया था. हालांकि चुनाव में मूसेवाला हार गए. उन्हें आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने हराया था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को 63,323 वोट से हराया था.


    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here