These three new features have come on WhatsApp ll व्हाट्सएप पर आ गए हैं ये तीन नए फीचर्स, एंड्रॉयड iOS दोनो पर करेंगे काम

    0
    2

     दोस्तों आज का युग कंप्यूटर अर्थात् आधुनिक का युग है। आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर या मोबाइल का समावेश है। मित्रों आपके व्हाट्सएप पर ये तीन नए फीचर्स आ गए हैं उनके बारे में जानते हैं- 👉

    Three new features on WhatsApp

    1. View once:- 

     👁️‍🗨️व्हाट्सएप ने हाल ही में स्नैपचैट की तरह view once फीचर्स पेश किया है। इस फीचर्स के जरिए भेजे गए फोटो और वीडियो को एक बार देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं। चैट से गायब हो जाने के साथ साथ view once फीचर्स के तौर पर भेजा गया वीडियो या फोटो सामने वाले यूजर्स के फोन की गैलरी में भी सेव नहीं होगा। 

    नया फीचर्स सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। फाइल को जेसे ही सामने वाला व्यक्ति देख लेगा, यह गायब हो जायेगी। फाइल की जगह अब वहां सिर्फ opened लिखा दिखेगा।

     2. Joinable calls:- 

    👁️‍🗨️व्हाट्सएप ने यह फीचर्स जुलाई में पेश किया था। इस फीचर्स के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स किसी भी ग्रुप वीडियो या वाइस कॉल को छूट जाने के बावजूद ज्वाइन कर पाएंगे। यूजर्स चाहे तो ग्रुप कॉल को बीच में से छोड़कर जा सकते हैं और फिर से भी जुड़ सकते हैं।

     हालांकि इसके लिए कॉल का जारी रहना जरुरी है। बता दें कि इस फीचर्स के आने से पहले तक अगर आपसे कोई व्हाट्सएप ग्रुप कॉल मिस हो गई, तो आप अपनी मर्जी से उसमें नही जुड़ पाते थे।

    3. Android और iOs पर चैट ट्रांसफर:- 

    👁️‍🗨️व्हाट्सएप पर चैट ट्रांसफर करने की नई सुविधा आ गई है। नए फीचर्स के तहत अब आप एंड्रॉयड से iOS या ios se एंड्रॉयड फोन पर आसानी से व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर कर पाएंगे।

     यानी अगर आप अपना फोन बदलने जा रहे हैं, तो अब आपको व्हाट्सएप चैट की ज्यादा फिक्र नहीं करनी है। बता दें कि अभी तक एंड्रॉयड से आईफोन पर शिफ्ट होने वाले यूजर्स के लिए चैट ट्रांसफर करने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं था।

    👉मोबाइल यूज करने के कुछ मजेदार और उपयोगी ट्रिक्स

    👉भारत में मोबाइल नंबर 10 अंक का ही क्यों होता है?

    दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हम आपको ऐसे ही टेक्कोलॉजी से संबंधित पोस्ट से अपडेट कराते रहेंगे।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here