यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा (ISS) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![]() |
upsc-ies-iss-2022-notification-released-today-know-when-and-where-to-apply |
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें. क्योंकि आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
आयोग की तरफ से IES और ISS की प्रीलिम्स परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी. परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में फॉर्म भरने से लेकर सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दी गई है.
शैक्षिक योग्यता
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को इकोनॉमिक्स/ अप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए.
इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा
स्टेटिक्स या गणितीय स्टेटिक्स या व्यावहारिक सांख्यिकी (applied statistics) के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. या फिर स्टेटिक्स व गणितीय स्टेटिक्स या व्यावहारिक सांख्यिकी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.